A
Hindi News दिल्ली अरविंद केजरीवाल की पत्नी के ट्वीट पर भड़कीं स्वाति मालीवाल, एक्स पर पोस्ट करके मारा ताना

अरविंद केजरीवाल की पत्नी के ट्वीट पर भड़कीं स्वाति मालीवाल, एक्स पर पोस्ट करके मारा ताना

बिभव कुमार को SC से जमानत मिलने के बाद CM अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक तस्वीर पोस्ट किया। उस पोस्ट को लेकर अब स्वाति मालीवाल भड़क गई हैं।

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल- India TV Hindi Image Source : PTI राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल

सुप्रीम कोर्ट ने स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार हुए बिभव कुमार को जमानत दे दी है। बिभव कुमार लगभग 100 दिनों तक जेल में रहे जिसके बाद उन्हें जमानत मिल गई। जेल से बाहर आने के बाद उनकी एक तस्वीर को सोशल मीडिया साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर करते हुए CM अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक पोस्ट किया। उस पोस्ट में उन्होंने लिखा 'सुकून भरा दिन' लिखते हुए तस्वीर शेयर की। अब उस पोस्ट को लेकर स्वाति मालीवाल भड़क गई और अपने हैंडल पर एक पोस्ट करते हुए अपनी बात कही है। आइए आपको बताते हैं कि स्वाति मालीवाल ने क्या कहा।

स्वाति मालीवाल ने पोस्ट में क्या कहा?

अपने एक्स हैंडल पर सुनीता केजरीवाल के पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कैप्शन में स्वाति मालीवाल ने लिखा, 'मुख्यमंत्री जी की पत्नी, जो मेरी पिटाई के दौरान घर पे ही थीं, उनको बड़ा “सुकून” महसूस हो रहा है। सुकून इसलिए कि वो आदमी जिसने मुझे उनके घर में पीटा और अभद्रता की, वो शर्तिया बेल पर आया है।'

उन्होंने आगे लिखा, सबको ये साफ़ संदेश है, महिलाओं को मारो पीटो, उसके बाद हम पहले गंदी ट्रोलिंग करवा देंगे, पीड़िता को पूरी तरह से बर्बाद करेंगे और कोर्ट में उस आदमी को बचाने के लिए देश के सबसे महँगे वकीलों की फ़ौज खड़ी कर देंगे। स्वाति मालीवाल ने इसके बाद लिखा, 'जिनको ऐसे लोगों को देखकर सुकून मिलता है उनसे बहन बेटियों की इज़्ज़त की क्या उम्मीद रखनी। प्रभु सब देख रहे हैं, इंसाफ़ होकर रहेगा।'

यहां देखें स्वाति मालीवाल का पोस्ट

क्या है पूरा मामला?

दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत दी थी। इसके बाद AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल 13 मई को उनसे मिलने के लिए उनके आवास पहुंची थीं। हालांकि, स्वाति के पास अपॉइंटमेंट नहीं था। ऐसे में उन्हें गेट पर ही रोक लिया गया लेकिन स्वाति ने सुरक्षाकर्मियों से बहस की और अंदर चली गईं। जब वह अंदर पहुंचीं तो उन्हें इंतजार करने के लिए कहा गया। थोड़ी देर रुकने के बाद वह अरविंद केजरीवाल के कमरे की तरफ जाने लगीं। इसी दौरान बिभव ने उन्हें रोक दिया था। स्वाति का आरोप है कि इस दौरान बिभव ने उनके साथ मारपीट और अभद्रता की थी।

ये भी पढ़ें-

केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत, स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में बंद थे