A
Hindi News दिल्ली AAP के वीडियो पर स्वाति मालीवाल का पलटवार, "राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी"

AAP के वीडियो पर स्वाति मालीवाल का पलटवार, "राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी"

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में अब एक नया वीडियो सामने आया है। वहीं मामले का वीडियो सामने आने के बाद अब स्वाति मालीवाल का पहला रिक्शन भी सामने आया है।

वीडियो पर स्वाती मालीवाल का पलटवार।- India TV Hindi Image Source : INDIA TV वीडियो पर स्वाती मालीवाल का पलटवार।

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में अब एक नया वीडियो सामने आया है। वीडियो में स्वाति मालीवाल और कुछ कर्मचारियों के बीच बहस होती दिख रही है। हालांकि इंडिया टीवी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं मामले का वीडियो सामने आने के बाद अब स्वाति मालीवाल का पहला रिक्शन भी सामने आया है। स्वाती मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि 'हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।'

वीडियो में क्या था

बता दें कि थोड़ी देर पहले आम आदमी पार्टी की ओर से एक वीडियो जारी किया गया था। इस वीडियो में स्वाति मालीवाल और कुछ कर्मचारी किसी बात पर बहस करते सुनाई दे रहे हैं। वीडियो में स्वाति मालिवाल यह कहती हुई सुनाई दे रही हैं कि उन्होंने 112 पर कॉल कर दी है। वहीं, दूसरी तरफ स्टाफ उन्हें बाहर जाने के लिए कहता सुनाई दे रहा है। इस वीडियो पर स्वाति मालीवाल ने भी ट्वीट कर पलटवार किया है। 

स्वाति मालीवाल ने क्या कहा

स्वाति मालीवाल ने एक्स पर लिखा है कि 'हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधी बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV फ़ुटेज की जांच होते ही सत्य सबके सामने होगा। जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है। एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी।'

यह भी पढ़ें- 

AAP ने 'स्वाति का सच' नाम से जारी किया वीडियो, ड्राइंगरूम में मालीवाल से हो रही है बहस

बढ़ सकती हैं केजरीवाल की मुसीबतें, सुप्रीम कोर्ट और राउज एवेन्यू कोर्ट में इन मामलों के लिए अहम दिन आज