नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। पटियाला हाउस कोर्ट ने सुकेश चंद्रशेखर को 9 दिन की ED रिमांड में भेजा है। ये गिरफ्तारी नए मामले में हुई है। बता दें कि रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड के पूर्व प्रमोटर मलविंदर सिंह की पत्नी जपना सिंह से 4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में सुकेश के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है।
दिसंबर में सुकेश ने कहा था- AAP को दिए 60 करोड़ रुपए
बता दें कि सुकेश बीते कुछ समय से अपने दावों की वजह से चर्चा में है। दिसंबर 2022 में उसने दावा किया था कि उसने आम आदमी पार्टी को 60 करोड़ रुपए दिए। सुकेश की चार्जशीट में कहा गया है कि दीपक रामनानी से सुकेश चंद्रशेखर की मुलाकात यूनिटेक के प्रमोटर संजय चंद्र के जरिए हुई। सुकेश ने दीपक रामनानी के जरिए अदिति सिंह से 57 करोड़ रुपए लिए। शिवेंद्र मोहन सिंह और मलविंदर से भी उसकी मुलाकात हुई, जो बेल लेने की कोशिश हुई थी।
ईडी के मुताबिक, सुकेश ने खुद कबूला कि 57 करोड़ कलेक्ट किए गए हैं। सुकेश से मोबाइल और कुछ सामान जब्त किया गया। सुकेश ने बताया है कि इस अमाउंट से जेल अथॉरिटी को गिफ्ट भेजे गए हैं। मोहनराज के लिए गाड़ी खरीदी गई है, जिसमें Lamborgini जैसी 26 लग्जरी गाड़ियां खरीदी गईं। डीजी तिहाड़ संदीप गोयल को 5 करोड़ दिए गए हैं। बी मोहनराज को रियल स्टेट में निवेश के लिए 9 करोड़ दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें-
दिल्ली: खुद को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी बता रहा था शख्स, दर्ज हुई FIR, जानें क्या है पूरा मामला
भारत में है दुनिया का दूसरा सबसे भीड़भाड़ वाला शहर, 10 KM की दूरी तय करने में लग जाता है करीब आधा घंटा, जानें डिटेल्स