A
Hindi News दिल्ली साउथ दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, खाली कराया गया पूरा परिसर

साउथ दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, खाली कराया गया पूरा परिसर

स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई। स्कूल प्रशासन ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड टीम के साथ स्कूल परिसर में तलाशी अभियान चलाया।

स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO-PTI स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक स्कूल को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। ये धमकी दक्षिण दिल्ली (South Delhi) के ग्रेटर कैलाश इलाके के एक प्राइवेट स्कूल को ईमेल के जरिए दी गई है। स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद अफरा-तफरी का माहौल मच गया। 

पुलिस टीम ने स्कूल में चलाया तलाशी अभियान

स्कूल प्रशासन ने आनन-फानन में दिल्ली पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्कूल में तलाशी अभियान चलाया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्कूल को बम से उड़ाए जाने की बात फर्जी निकली है। स्कूल परिसर में गहन जांच के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

ईमेल से मिली स्कूल को उड़ाने की धमकी

पुलिस ने कहा कि स्कूल को धमकी भरा मेल आधी रात के आसपास मिला था। ईमेल में कहा गया था कि स्कूल के परिसर में बम रखा गया है। बम का पता लगाने वाली टीम ने गहन जांच की और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। तलाशी के लिए डॉग स्क्वॉड को भी तैनात किया गया था।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

पुलिस ने कहा कि आगे की जांच चल रही है। धमकी भरा मेल किस डोमेन से भेजा गया है। इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि पहले भी कई स्कूलों को धमकी भेर मेल आ चुके हैं। पता लगाया जा रहा है कि कहीं ये धमकी भरा मेल भी तो उसी डोमेन से तो नहीं आया है। 

स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस चौकन्ना

बता दें कि अगले कुछ दिनों में ही स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) आने वाला है। इसको लेकर दिल्ली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त है। ऐसे में साउथ दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाए जाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने तुरंत मौके पर पहुंच कर छानबीन की। इस धमकी भरे मेल को अफवाह बताया है।

पीटीआई के इनपुट के साथ