A
Hindi News दिल्ली युवक ने पुलिस में की थी शराब पीने की शिकायत, फिर देर रात आए आरोपी और लगा दी कार में आग; देखें VIDEO

युवक ने पुलिस में की थी शराब पीने की शिकायत, फिर देर रात आए आरोपी और लगा दी कार में आग; देखें VIDEO

दिल्ली में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति की कार में आग लगा दी। इसे लेकर कहा जा रहा कि वे पीड़ित से किसी बात को लेकर नाराज चल रहे थे। इसके बाद पुलिस ने 700 किलोमीटर पीछा कर आरोपियों का गिरफ्तार किया है।

delhi- India TV Hindi Image Source : INDIA TV जली हुई कार

दिल्ली के लाजपत नगर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति कार देर रात कुछ युवकों ने मिलकर जला दी। इस घटना के पीछ 2 कारण बताए जा रहे हैं। पहला कहा जा रहा कि आरोपी और पीड़िता युवक के बीच पार्किंग को लेकर विवाद था, दूसरा कहा जा रहा कि पीड़ित ने कुछ दिन पहले आरोपी की पार्क में शराब पीने की शिकायत पुलिस में की थी।

कार में लगा दी आग

दिल्ली के लाजपत नगर के रहने वाले रंजीत सिंह ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दी कि उनकी सियाज कार में रात में कुछ लोगों ने आग लगा दी। इसके बाद पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू की  जब इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो उन्हें पता चला कि टेंट का बिजनेस करने वाले राहुल भसीन ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

पुलिस ने 700 किलोमीटर किया पीछा

पुलिस ने बताया कि राहुल और उसके 6 दोस्तों को दिल्ली पुलिस ने करीब 700 किलोमीटर पीछा करने के बाद अमेठी से गिरफ्तार किया। पुलिस की जांच में यह भी पता चला कि राहुल और उसके दोस्त नेपाल भागने की फिराक में थे, इसलिए उन्होंने इस रास्ते को चुना था। पुलिस ने जब आरोपियों की गाड़ी की जांच की, तो उन्हें थिनर का एक डिब्बा और लोहे की रोड मिली, जिससे गाड़ी में तोड़फोड़ की गई थी। 

क्या थी वजह?

जानकारी दे दें कि इस विवाद की वजह कार पार्किंग बताई जा रही है, लेकिन जानकारी यह भी है कि कुछ समय पहले पीड़ित ने पार्क में शराब पी रहे कुछ लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी थी। ऐसे में आरोपी इसी बात को लेकर पीड़ित से नाराज थे।

ये भी पढ़ें:

दिल्ली में बेखौफ बदमाश, भाई के सामने ही युवक की गोली मारकर कर दी हत्या और हो गए फरार