A
Hindi News दिल्ली अफताब को हमले से सुरक्षित बचाकर लाने वाले पुलिसकर्मियों को मिला इनाम, दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने दिया रिवार्ड

अफताब को हमले से सुरक्षित बचाकर लाने वाले पुलिसकर्मियों को मिला इनाम, दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने दिया रिवार्ड

सोमवार को जब श्रद्धा की हत्या के आरोपी आफताब को FSL से तिहाड़ जेल ले जाया जा रहा था तब लगभग 10 लोगों ने जेल वैन पर हमला बोल दिया था। उस दौरान उसकी सुरक्षा में 5 पुलिसकर्मी तैनात थे, जिन्होंने बड़ी ही सुझबुझ से आफताब को सुरक्षित निकालकर तिहाड़ पहुंचाया।

आफताब को ले जा रही पुलिस की गाड़ी पर हुए हमले से आरोपी को बचाता पुलिसकर्मी - India TV Hindi Image Source : ANI आफताब को ले जा रही पुलिस की गाड़ी पर हुए हमले से आरोपी को बचाता पुलिसकर्मी

श्रद्धा वाल्कर आरोपी आफताब की जेल वैन पर कल सोमवार की शाम को हमला हुआ था। उस दौरान उसे FSL के ऑफिस से तिहाड़ जेल ले जाया जा रहा था। उस दौरान वह एक जेल वैन में था। उसकी सुरक्षा में 5 पुलिसकर्मी तैनात थे। जेल वैन के ऊपर कई लोगों ने तलवारों से हमला किया था। आरोपी आफताब को हमले से सुरक्षित बचाकर पांचों पुलिसकर्मी ने बिना कोई गोली चलाए तिहाड़ पहुंचा दिया था। जिसके बाद अब दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने उन पांचों पुलिसकर्मियों को रिवार्ड दिया है।

5 पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित 

दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय आरोड़ा ने आफताब की सुरक्षा में तैनात 2 सब इंस्पेक्टर को 10-10 हज़ार रुपये दिए है। साथ ही 2 हेड कॉन्स्टेबल को 5-5 हज़ार रुपये रिवार्ड में दिए है। इसके अलावा उसकी सुरक्षा में तैनात 1 कॉन्स्टेबल को 5 हज़ार रुपये रिवार्ड में दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि इन पुलिसकर्मियों ने बिना गोली चलाये आफताब को सुरक्षित तिहाड़ पहुंचाया था। इसी वजह से पुलिस कमिश्नर ने इन्हें सम्मानित किया है।

सोमवार की शाम किया गया था हमला 

दरअसल कल सोमवार शाम को पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद जब आफताब को तिहाड़ जेल ले जाया जा रहा था, तब उसकी जेल वैन पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। हमला करने वालों ने गोली मारने की भी धमकी दी। आफताब की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने हथियार निकालकर हवा में लहराया थे, लेकिन उन्होंने बिना गोली चलाए ही आफताब को सुरक्षित तिहाड़ पहुंचा दिया था। बताया जा रहा है कि हमला करने वाले अपने आप को हिंदू सेना का सदस्य बता रहे थे। हालांकि हिंदू सेना ने बाद में एक बयान जारी करते हुए कहा कि, इन कार्यकर्ताओं ने जो कुछ भी किया है वह उनकी निजी भावना है। हम ऐसे किसी भी कार्य का समर्थन नहीं करते जो भारतीय संविधान के खिलाफ हो।  

जेल वैन में 5 पुलिसकर्मी मौजूद थे

कैदियों को FSL ले जाने का जिम्मा दिल्ली पुलिस की 3rd बटालियन का होता है। पुलिस के मुताबिक आफताब के साथ जेल वैन में 5 पुलिसकर्मी मौजूद थे। इन 5 पुलिसकर्मियों में एक सब इंस्पेक्टर था जो इनका हेड था। दो पुलिसकर्मी बड़े हथियारों के साथ थे जबकि 2 के पास छोटे हथियार थे। डीसीपी 3rd बटालियन ने बताया कि जेल वैन बेहद सुरक्षित होती है इसके बावजूद भी दिल्ली पुलिसकर्मियों ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए आफताब की गाड़ी को बाहर निकाल लिया।