नई दिल्ली: देश में जहां करोना वायरस संक्रमण के चलते लगातार मौते हो रही है वहीं दिल्ली में ऐसे लोगों को अस्पताल से शमशान घाट या कब्रिस्तान तक पहुंचाने का जिम्मा उठाया है शहीद भगत सिंह सेवा दल ने। शहीद भगत सिंह सेवा दल पहले भी दिल्ली में गरीब लोगों के लिए फ्री एम्बुलेंस मुहैया करवाता रहा है। सेवा दल के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह शंटी का कहना है कि अब तक वो 23 ऐसी डेड बॉडीज को अस्पताल से शमशान घाट पहुंचवा चुके है जिनकी मौत करोना से हुई है। वहीं एम्बुलेंस के ड्राइवर्स का मोराल बूस्टअप करने के लिए आज सभी ने पंजाबी गानों पर जमकर डांस किया।