A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में 'वासेपुर' वाला नजारा, खुलेआम रोड पर कई राउंड हुई फायरिंग; सामने आया Video

दिल्ली में 'वासेपुर' वाला नजारा, खुलेआम रोड पर कई राउंड हुई फायरिंग; सामने आया Video

दिल्ली में खुलेआम फायरिंग की घटना का एक वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि दो बदमाशों के बीच झगड़े के बाद ये फायरिंग की गई। घटना 17 नवंबर की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब सामने आया है।

खुलेआम रोड पर कई राउंड हुई फायरिंग।- India TV Hindi Image Source : INDIA TV खुलेआम रोड पर कई राउंड हुई फायरिंग।

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसा नजारा देखने को मिला है। यहां दो बदमाशों के बीच झगड़े के बाद रोड पर खुलेआम फायरिंग हुई, जिससे आस-पास मौजूद लोगों में दहशत का माहौल बन गया। घटना 17 नवंबर की बताई जा रही है, लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया है। वीडियो में साफ तौर पर एक बदमाश को गोली से फायरिंग करते हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से बेखौफ बदमाश गलियों में खुलेआम फायरिंग कर रहे हैं।

आपसी झगड़े में की फायरिंग

दरअसल, पूरा मामला दिल्ली के नरेला इलाके का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक घटना 17 नवंबर की है, जहां दो क्रिमिनल्स के बीच झगड़े के बाद फायरिंग हो गई थी। घटना का वीडियो अब सामने आया है। नरेला के कुरेनी के रहने वाले दो बदमाश जावेद और शेरू के आपसी झगड़े के बाद हुई फायरिंग का वीडियो बताया जा रहा है। इस फायरिंग में एक लड़के के पैर में गोली लग गई थी, जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि शेरू के भाई शोएब की हत्या के मामले में जावेद का भाई नावेद न्यायिक हिरासत में है। इसी बात को लेकर अक्सर दोनों बदमाशों में झगड़े होते हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज कर 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।

एक व्यक्ति को मारी गोली

बता दें कि एक अन्य मामले में पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी में हमलावरों के एक गुट ने एक व्यक्ति को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि जिसे गोली मारी गई वह अपने घर के पास अलाव पर हाथ ताप रहा था। पुलिस ने बताया कि रवि को कई गोलियां लगी हैं और उसे उपचार के लिए मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, घटना त्रिलोकपुरी के ब्लॉक 13 में हुई और संदेह है कि व्यक्ति को निजी रंजिश के कारण गोली मारी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। (एजेंसी इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

मोहाली में बहुमंजिला मकान भरभराकर गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका; बचाव कार्य जारी

मंदिर के दानपात्र में गिर गया श्रद्धालु का आईफोन, वापस मांगने पर लौटाने से किया इनकार; जानें पूरा मामला