नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं और एक सर्वे में पता चला है कि दिल्ली की 29.1 प्रतिशत आबादी में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी तैयार हो गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने यह जानकारी दी है। सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में पहली अगस्त से लेकर 7 अगस्त के दौरान सेरोलॉजिकल सर्वे किया गया है जिसमें पता चला है कि दिल्ली की 29.1 प्रतिशत आबादी में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी तैयार हो चुका है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में पहली अगस्त से 7 अगस्त के दौरान किए गए सेरोलॉजिकल सर्वे में 15 हजार से ज्यादा सैंपल लिए गए थे जिसके बाद यह बात सामने आई है कि दिल्ली की 29.1 प्रतिशत आबादी में एंटीबॉडी तैयार हुआ है।
दिल्ली में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 1,56,139 तक जा पहुंची है जिसमें से 1,40,767 को डिस्चार्ज किया गया, 11,137 सक्रिय मामले और 4235 मौतें शामिल है। बुधवार को दिल्ली में में 1,398 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए है। वहीं 1,320 मरीज इस संक्रमण से ठीक हुए है और 9 मौतें भी हुई हैं।
इससे पहले दिल्ली में 27 जून से 10 जुलाई के बीच पहला सेरोलॉजिकल सर्वे किया गया था जिसमें पता चला था कि दिल्ली में 22.86 फीसदी लोगों के शरीर में एंटीबॉडी विकसित हुई है। पहले सर्वे के दौरान दिल्ली में 21000 से ज्यादा सैंपल लिए गए थे। सिरोलॉजिकल सर्वे से पता चलता है कि कितने लोगों को कोरोना वायरस हुआ था और खुद ही कितने लोगों के अंदर कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी तैयार हुई और वे ठीक हो गए।