नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में स्कूलों को अभी नही खोलने का फैसला किया है। केजरीवाल ने शनिवार को इसकी जानकारी दी है। सरकार ने यह फैसला कोरोना वायरस को देखते हुए लिया है। इससे पहले भी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने सभी स्कूलों को 31 अक्टूबर तक बंद करने का फैसला किया था।
राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने इस साल 16 मार्च से सभी स्कूलों को बंद कर दिया था। हालांकि 25 मार्च से केंद्र सरकार ने पूरे देश में स्कूल-कॉलेज बंद करने का फैसला किया था। तब से अभी तक स्कूल बंद हैं। बच्चों की पढ़ाई नुकसान न हो इसके लिए ऑनलाइन के जरिए शिक्षा दी जा रही है।