A
Hindi News दिल्ली नामांकन भरने से पहले सौरभ भारद्वाज ने किए कालकाजी के दर्शन, यमुना और दिल्ली प्रदूषण पर कही ये बात

नामांकन भरने से पहले सौरभ भारद्वाज ने किए कालकाजी के दर्शन, यमुना और दिल्ली प्रदूषण पर कही ये बात

आम आदमी पार्टी के ग्रेटर कैलाश से उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने नामांकन से पूर्व कालकाजी के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कालका मां हमारे गांव की इष्ट देवी हैं। हम कोई भी बड़ा काम करने से पहले मां का आशीर्वाद लेते हैं। आज मैं अपना नामांकन दाखिल करूंगा।

Saurabh Bhardwaj visited Kalkaji TEMPLE Before filing his nomination said this about Yamuna and Delh- India TV Hindi Image Source : X/SAURABH BHARDWAJ सौरभ भारद्वाज ने किए कालकाजी के दर्शन

दिल्ली सरकार में मंत्री और ग्रेटर कैलाश सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले कालकाजी मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने कहा, 'कालका मां हमारे गांव की इष्ट देवी हैं और हम कोई भी बड़ा काम करने से पहले पहले मां का आशीर्वाद लेते हैं। आज मैं अपना नामांकन दाखिल करूंगा। कालका मां बम पर और दिल्ली के लोगों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें।' उन्होंने कहा, 'आज मैं नॉमिनेशन फाइल करने से पहले कालका माताजी से आशीर्वाद लेने आया हूं।'

कालकाजी के दर्शन करने पहुंचे सौरभ भारद्वाज

उन्होंने कहा, 'जो काम करता है वह आश्वस्त होता है, जो बच्चा साल भर पढ़ता है वही टॉप करता है। हमने 5 साल यहां पर काम किया है। बीजेपी अगर कोई बड़ा चेहरा मेरे सामने उतारती है तो मैं भी चर्चित हो जाऊंगा। मैं भी एक छोटे लोकल नेता से बड़ा नेता बन जाऊंगा। मेरी खुद की एनालिसिसि है, इस बार आम आदमी पार्टी 65 सीटें जीत रही है। वहीं भाजपा को 5 सीटें मिलेंगी। कांग्रेस को इस चुनाव में एक भी सीट नहीं मिलने वाली है।' जब उनसे यह सवाल किया गया कि जहरीली हवा और यमुना आम आदमी पार्टी के लिए मुद्दा क्यों नहीं है?

यमुना और प्रदूषण के मुद्दे पर क्या बोले सौरभ भारद्वाज

इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'अगर हवा गंदी है तो वह केवल दिल्ली की हवा गंदी नहीं है। यूपी और हरियाणा की हवा भी खराब है तो प्रदूषण के मुद्दे पर अगर चुनाव लड़ना है तो वह यूपी में भी मुद्दा होना चाहिए। हरियाणा चुनाव में भी यमुना सफाई का मुद्दा होना चाहिए था। उत्तर प्रदेश में भी गंगा सफाई का मुद्दा होना चाहिए। यह केवल दिल्ली के लिए या एक राज्य के लिए कहना ठीक नहीं होगा। हां मैं मानता हूं कि सीवर प्रॉब्लम है, सड़कें खराब हैं, लेकिन जब शिकायतें आती हैं तो हम उनको तुरंत सुनते हैं और तुरंत कार्रवाई करते हैं।'

(रिपोर्ट- अनामिका गौड़)