A
Hindi News दिल्ली सत्येंद्र जैन का कोरोना टेस्ट नेगेटिव, बुखार और सांस की तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती

सत्येंद्र जैन का कोरोना टेस्ट नेगेटिव, बुखार और सांस की तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के लिए राहत की खबर है। उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। फिलहाल, वह राजीव गांधी सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती हैं।

सत्येंद्र जैन का कोरोना टेस्ट नेगेटिव, बुखार और सांस की तकलीफ के कारण अस्पताल में है भर्ती- India TV Hindi Image Source : FILE सत्येंद्र जैन का कोरोना टेस्ट नेगेटिव, बुखार और सांस की तकलीफ के कारण अस्पताल में है भर्ती

नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के लिए राहत की खबर है। उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। फिलहाल, वह राजीव गांधी सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनमें कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका जताई जा रही थी लेकिन अब उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हालांकि, उन्हें अभी भी बुखार है।

मिली जानकारी के मुताबिक, जैन को सोमवार देर रात सांस लेने में दिक्कत हुई थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। रात के 2 बजे सतेंदर जैन को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था और फिर कोरोना वायरस के लक्षणों को देखते हुए उनका कोरोना कोरोना टेस्ट कराया गया। सांस लेने में परेशानी को लेकर उन्हें ऑक्सीजन भी दी गई।

जैन की तबीयत खराब होने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर उनके जल्दी स्वास्थ होने की कामना की है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा, "अपनी सेहत का ख़्याल किए बिना आप रात-दिन 24 घंटे जनता की सेवा में लगे रहे। अपना ख़्याल रखें और जल्द स्वस्थ हों।"