A
Hindi News दिल्ली दिल्ली विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान मचा हंगामा, आशीष सूद और आतिशी के बीच हुई तीखी बहस

दिल्ली विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान मचा हंगामा, आशीष सूद और आतिशी के बीच हुई तीखी बहस

दिल्ली विधानसभा में बजट के मद्देनजर आज प्रश्नकाल का आयोजन किया गया। इस दौरान सदन में आतिशी देर से पहुंची। इस बीच आतिशी ने झुग्गियों को लेकर सवाल पूछा, जिसपर मंत्री आशीष सूद नाराज हो गए और उन्होंने आतिशी पर पलटवार कर दिया।

ruckus during the question hour in Delhi Assembly a heated debate took place between Ashish Sood and- India TV Hindi Image Source : ANI/PTI दिल्ली विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान मचा हंगामा

दिल्ली विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान आज खूब हंगामा देखने को मिला। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने पब्लिक टॉयलेट की सफाई पर सवाल पूछा। दरअसल स्पीकर ने जब आतिशी को सवाल के लिए बुलाया तो वह सदन में मौजूद नहीं थीं। लेकिन जब वह सदन में आईं तो उन्होंने कहा कि दिल्ली की सीएम बजट में झुग्गियों के लिए 700 करोड़ की बजट की बात करती हैं। लेकिन झुग्गियों में लोग नारकीय जीवन जीते हैं। वहां के टॉयलेट गंदे हैं। इसी पर दिल्ली विधानसभा में हंगामा शुरू हो गया। इसी मामले पर दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने आतिशी पर सदन में पलटवार किया।

आशीष सूद ने आतिशी पर किया पलटवार

आशीष सूद ने विधानसभा में कहा, 'आपके मुख्यमंत्री रहते हुए DUSIB का बजट 31 मार्च की रात 11.40 बजे पास हुआ था। ये बताता है कि आप जब सीएम थीं, तब झुग्गी वालों के लिए कितनी गंभीर थीं।' उन्होंने कहा, आप मुख्यमंत्री की कल की घोषणा पर राजनीति करना चाहती हैं, आप खिसियाहट व्यक्त करना चाहते हैं तो आप समय पर उपलब्ध क्यों नहीं थे। आपको मौके पर रहना चाहिए था। यही आपकी गंभीरता को दर्शाता है। आपकी चिंता इतनी थी 33 दिन में आपसे बड़ा बजट दिया है हमने। आपकी पार्टी को दिल्ली के झुग्गीवालों के सामने उधेड़ के रख दिया है, इसलिए आपको कष्ट हो रहा है।

प्रवेश वर्मा ने साधा अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कल बजट पास किया है। आज ये हमारे बजट पर सवाल पूछते हैं। अपने सवाल के समय पर आप रहते हैं। प्रश्नकाल के ही दौरान सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने आप नेताओं से कहा कि आफकी सरकार के समय पर सरकार का मतलब सिर्फ एक व्यक्ति होता था। उस एक व्यक्ति के पास कभी भी कोई विभाग नहीं था। उसी ने आपके सभी नेताओं को जेल भिजवाया, क्योंकि वो तो किसी फाइल पर साइन ही नहीं करता था। बता दें कि इस दौरान आतिशी ने कहा, 'बजट पेश होने के अगले दिन बजट पर 1 घंटे की चर्चा है। मैं भाजपा से जानना चाहती हूं कि वे क्या छिपा रहे हैं। बजट में ऐसा क्या है जो वे इसपर चर्चा नहीं करना चाहते?'