A
Hindi News दिल्ली Corona: Remdesivir और अन्य दवाईयों के प्रबंधन के लिए दिल्ली सरकार ने बनाए कंट्रोल रूम, ये हैं फोन नंबर

Corona: Remdesivir और अन्य दवाईयों के प्रबंधन के लिए दिल्ली सरकार ने बनाए कंट्रोल रूम, ये हैं फोन नंबर

आदेश में कहा गया है, ‘‘इस हालात से निपटने और आमजन की मदद के लिए दिल्ली सरकार के औषधि नियंत्रण विभाग ने दो नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं।’’

Remdesivir helpline number delhi control room Corona: Remdesivir और अन्य दवाईयों के प्रबंधन के लिए द- India TV Hindi Image Source : ANI Corona: Remdesivir और अन्य दवाईयों के प्रबंधन के लिए दिल्ली सरकार ने बनाए कंट्रोल रूम, ये हैं फोन नंबर

नई दिल्ली. दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच ‘‘इसके इलाज में मददगार दवाओं’’ की आपूर्ति पर नजर रखने और उनके प्रबंधन के लिए दो नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं। सरकार के औषधि नियंत्रण विभाग ने आदेश जारी किया कि ‘‘दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में अचानक बढ़ोतरी होने के कारण इस संक्रमण से निपटने में मददगार दवाओं की भारी कमी’’ की रिपोर्ट मिलने के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।

इस आदेश में कहा गया है, ‘‘इस हालात से निपटने और आमजन की मदद के लिए दिल्ली सरकार के औषधि नियंत्रण विभाग ने दो नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं।’’

आदेश के अनुसार पूर्व, उत्तर पूर्व, दक्षिण, मध्य, नयी दिल्ली और उत्तर जिलों के लिए कड़कड़डूमा मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है तथा उत्तर पश्चिम, दक्षिण पश्चिम और पश्चिम जिलों के लिए लॉरेंस रोड जोनल कार्यालय में दूसरा नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। इनसे संपर्क के लिए हेल्पलाइन सेवाएं शुरू की गई हैं।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 25,462 नए मामले सामने आए और लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर बढ़कर 29.74 प्रतिशत हो गई। यानी शहर में जिन नमूनों की जांच की जा रही है, उनमें से हर तीसरा नमूना संक्रमित पाया जा रहा है। (भाषा)

कंट्रोल रूम के फोन नंबर

  1. कड़कड़डूमा मुख्यालय- 011-22393705
  2. लॉरेंस रोड जोनल कार्यालय- 9494129281, 9000098558

Image Source : Special ArrangementsCorona: Remdesivir और अन्य दवाईयों के प्रबंधन के लिए दिल्ली सरकार ने बनाए कंट्रोल रूम, ये हैं फोन नंबर