दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी इलाके में रामनवमी शोभा यात्रा निकालने की इजाजत देने से इनकार कर दिया है। इस इलाके में पिछले साल हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान हिंसा हुई थी। देशभर में गुरुवार को रामनवमी का त्योहार मनाया जाएगा। वहीं, दिल्ली पुलिस ने मौर्या एन्क्लेव इलाके में खुले मैदान में रमजान के कार्यक्रम करने की भी इजाजत नहीं दी है।
'शोभा यात्रा के आयोजक जहांगीरपुरी के नहीं'
रामनवमी को लेकर पुलिस का कहना है कि शोभा यात्रा के आयोजक जहांगीरपुरी के नहीं है और पिछले साल यहां पर एक भारी लॉ एंड आर्डर की समस्या देखने को मिली थी, इसलिए इस बार शोभा यात्रा की इजाजत नहीं दी गई है। आयोजकों को कार्यक्रम K ब्लॉक के मैदान में करने की सलाह दी गई है। वहीं, रमजान के कार्यक्रम को मस्जिद के अंदर करने का सुझाव दिया गया है, जैसा कि पहले होता था।
महाराष्ट्र में मौलाना की पिटाई पर भड़के अबू आजमी, कहा- अब पानी सिर से उपर जा चुका है
उत्तर पश्चिम जिले के सहायक पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) नेरामनवमी शोभा यात्रा की अनुमति देने से इनकार करते हुए आधिकारिक आदेश पर हस्ताक्षर किए और सोमवार को जारी किया। आदेश के मुताबिक, मुझे आपको सूचित करने का निर्देश दिया गया है कि गुरुवार को रामनवमी महोत्सव के मौके पर श्री राम भगवान प्रतिमा यात्रा के लिए आपके अनुरोध पर सक्षम प्राधिकारी की ओर से विचार किया गया है, लेकिन कानून और व्यवस्था के दृष्टिकोण से इसे स्वीकार नहीं किया जा सका है।
फिर कांपी अफगानिस्तान की धरती, काबुल में लगे भूकंप के झटके, इतनी रही तीव्रता