A
Hindi News दिल्ली कम से कम 40 पर्सेंट बेड कोविड मरीजों के लिए रखें प्राइवेट अस्पताल: दिल्ली सरकार

कम से कम 40 पर्सेंट बेड कोविड मरीजों के लिए रखें प्राइवेट अस्पताल: दिल्ली सरकार

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 8.37 प्रतिशत रही, जबकि संक्रमण से 3 और मरीजों की मृत्यु हो गई।

Delhi Private Hospitals, Delhi Hospitals 40 percent, Coronavirus, Delhi Coronavirus, Omicron- India TV Hindi Image Source : PTI REPRESENTATIONAL दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 5,481 नये मामले सामने आये, जो 16 मई के बाद सबसे अधिक हैं।

Highlights

  • राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 8.37 प्रतिशत रही, जबकि संक्रमण से 3 और मरीजों की मृत्यु हो गई।
  • दिल्ली में गत वर्ष 16 मई को कोविड-19 के 6,456 नये मामले सामने आये थे और 262 मरीजों की मौत हो गई थी।
  • मंगलवार की संक्रमण दर 17 मई 2020 के बाद से सबसे अधिक है, जब यह 8.42 प्रतिशत थी।

नयी दिल्ली: कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले पिछले कुछ दिनों से तेजी से बढ़ने के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने मंगलवार को 50 या इससे अधिक बिस्तरों वाले सभी निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम को अपने कुल बिस्तरों का कम से कम 40 प्रतिशत कोविड मरीजों के लिए आरक्षित रखने का निर्देश दिया। सरकार के एक आदेश में कहा गया है कि संक्रमण दर 31 दिसंबर 2020 के 2.44 प्रतिशत से बढ़ कर मंगलवार को 8 प्रतिशत से अधिक हो गई। इसमें यह भी कहा गया है कि ओमिक्रॉन अत्यधिक संक्रामक है और समुदाय में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

दिल्ली में 5481 नये मामले सामने आये
दिल्ली सामान्य स्वास्थ्य सेवाएं निदेशालय की नर्सिंग होम सेल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, ‘इसलिए, 50 या इससे अधिक बिस्तरों वाले सभी निजी अस्पतालों/नर्सिंग होम के प्रबंधकों को अपने कुल बिस्तरों का कम से कम 40 प्रतिशत कोविड मरीजों के लिए रिजर्व रखने का निर्देश दिया जाता है।’ दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 5,481 नये मामले सामने आये, जो 16 मई के बाद सबसे अधिक हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 8.37 प्रतिशत रही, जबकि संक्रमण से 3 और मरीजों की मृत्यु हो गई।

अस्पतालों में भर्ती हैं कुल 531 मरीज
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गत वर्ष 16 मई को कोविड-19 के 6,456 नये मामले सामने आये थे और 262 मरीजों की मौत हो गई थी जबकि संक्रमण दर 10.4 प्रतिशत रही थी। मंगलवार की संक्रमण दर 17 मई के बाद से सबसे अधिक है, जब यह 8.42 प्रतिशत थी। कोविड-19 के 531 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती है, जिनमें से 41 के संक्रमित होने का संदेह है। 14 मरीज वेंटिलेटर पर हैं, जबकि मध्यम लक्षण वाले 168 मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही है। कुल 308 मरीज बिना लक्षण वाले या हल्के लक्षण वाले हैं और उन्हें ऑक्सीजन देने की जरुरत नहीं पड़ी है। (भाषा)