नई दिल्ली। दिल्ली की जेलों में बंद कैदियों से अब उनके परिजन मुलाकात नहीं कर सकेंगे। दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना के नए मामलों में तेजी देखी जा रही है। परिवार/दोस्तों के साथ दिल्ली जेल के कैदियों की शारीरिक मुलाकात को निलंबित कर दिया गया है। दिल्ली की जेलों में बंद कैदियों की परिजनों से मुलाकात अगले आदेश तक 5 अप्रैल, 2021 (सोमवार) तक निलंबित कर दी गई है। 15 दिनों में स्थिति की फिर से समीक्षा की जाएगी।
हालांकि, उनके कानूनी काउंसल के साथ कैदियों की बैठक, उचित कोविड सावधानियों के साथ जारी रहेगी। इसके अलावा टेलीफोन की सुविधा और ई-मुलाकात की सुविधा भी कैदियों को अपने परिवार से संपर्क करने के लिए नियमानुसार उपलब्ध रहेगी।
दिल्ली जेल में कोविड-19 मामलों के आंकड़े की बात करें तो 2 अप्रैल तक जेल के कैदी- 130 (रिकवर्ड- 118, मौत- 2, सक्रिय मामले- 10) दर्ज की गई है। वहीं जेल स्टाफ- 293 (रिकवर्ड- 293, सक्रिय मामले- NIL) दर्ज किया गया है।