नई दिल्ली: दिल्ली के ग्रीन पार्क में स्वचालित बहुस्तरीय पार्किंग स्थल (Multilevel Parking Facility) का एक हिस्सा मंगलवार शाम ढह गया, जिसका पिछले साल नवंबर में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) ने उद्घाटन किया था। निगम अधिकारियों ने यह जानकारी दी। SDMC के महापौर ने घटना की जांच का आदेश दिया है।
अधिकारियों ने दावा किया कि इस घटना में किसी व्यक्ति के हताहत होने या कारों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना नहीं मिली। पुलिस ने कहा कि हौज खास थाने को बहुस्तरीय पार्किंग के अंदर बिजली से चलने वाले फ्लोर प्लेट्स (जो कारों को इधर-उधर करती हैं) गिरने की घटना के बारे में सूचना मिली थी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''बहुस्तरीय पार्किंग को अब बंद कर दिया गया है और पूरी तकनीकी जांच होने तक किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं है।''
बता दें कि उपराज्यपाल अनिल बैजल तथा केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने SDMC के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पिछले साल नवंबर में इस स्वचालित स्टैक पार्किंग सुविधा का उद्घाटन किया था।
SDMC के महापौर मुकेश सूर्यन ने कहा, ''ऐसी स्वचालित स्टैक पार्किंग में प्लेटफॉर्म पर कारें खड़ी की जाती हैं। किसी तकनीकी खराबी के कारण पार्किंग सुविधा का एक प्लेटफॉर्म ढह गया। यह कोई बड़ी घटना नहीं थी। इस घटना में न तो किसी को चोट लगी और न ही कोई कार क्षतिग्रस्त हुई।''
उन्होंने कहा कि घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘घटना की जांच का आदेश दिया गया है। घटना के लिए जो भी ठेकेदार या अधिकारी जिम्मेदार होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।"