A
Hindi News दिल्ली VIDEO: दिल्ली पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने वालों को सिखाया ऐसा सबक, अब भूलकर भी नहीं करेंगे उल्लंघन

VIDEO: दिल्ली पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने वालों को सिखाया ऐसा सबक, अब भूलकर भी नहीं करेंगे उल्लंघन

दिल्ली के मधु विहार इलाके में पिछले हफ्ते पुलिस ने लॉक डाउन तोड़ने वालों को अच्छा सबक सिखाया। जो लोग लॉक डाउन तोड़कर सड़क पर घूम रहे थे उन्हें पुलिस ने पकड़ा और कोरोना से मौत हुए शख्स की बॉडी को कंधा देने के लिए कहा, जिससे ये लोग डरकर भागने लगे।

Police taught a lesson to the lockdown breakers in Delhi's Madhu Vihar area- India TV Hindi Police taught a lesson to the lockdown breakers in Delhi's Madhu Vihar area

नई दिल्ली: दिल्ली के मधु विहार इलाके में पिछले हफ्ते पुलिस ने लॉक डाउन तोड़ने वालों को अच्छा सबक सिखाया। जो लोग लॉक डाउन तोड़कर सड़क पर घूम रहे थे उन्हें पुलिस ने पकड़ा और कोरोना से मौत हुए शख्स की बॉडी को कंधा देने के लिए कहा, जिससे ये लोग डरकर भागने लगे। असल मे ये डमी बॉडी होती है, जिसमे पुलिस का ही आदमी पीपीई किट पहनकर लेट जाता है। ये लॉक डाउन तोड़ने वालों के मन मे डर बैठाने के लिए मधु विहार पुलिस ने नया तरीका आजमाया जिससे लोगों को कोरोना के खतरे का मैसेज दिया जा सके।

राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के कारण 19 और लोगों की मौत हो गयी जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 148 हो गयी। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को जारी एक बुलेटिन में कहा कि नगर में संक्रमण के 422 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9,755 हो गयी। शनिवार को मामलों की कुल संख्या 9,333 थी और 129 लोगों की मौत हुयी थी। बृहस्पतिवार को 472 नए मामले सामने आए थे जो किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है।