A
Hindi News दिल्ली दिल्ली नगर निगम के करोल बाग जोन के दफ्तर को पुलिस ने भेजा नोटिस, कोचिंग हादसे को लेकर पूछे ये सवाल

दिल्ली नगर निगम के करोल बाग जोन के दफ्तर को पुलिस ने भेजा नोटिस, कोचिंग हादसे को लेकर पूछे ये सवाल

दिल्ली कोचिंग हादसे में 3 छात्रों की जान गई है। दिल्ली पुलिस ने नगर निगम के करोल बाग जोन को नोटिस भेजा है। हादसे से पहले इस इलाके में नगर निगम ने कौन-कौन से काम किए हैं। नगर निगम के अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए गए हैं।

कोचिंग हादसे में तीन की गई जान- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO कोचिंग हादसे में तीन की गई जान

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों के डूबने से मौत हो गई। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर आईएएस की तैयारी करने वाले छात्र सड़क पर उतर आए हैं। आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है। इस बीच, पुलिस ने दिल्ली नगर निगम के करोल बाग जोन के दफ्तर में एक नोटिस भेजा है।

नोटिस भेजकर पूछे गए ये सवाल 

दिल्ली पुलिस द्वारा एमसीडी को नोटिस यह जानने के लिए भेजा गया है कि ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर मामले में हादसे से पहले एमसीडी ने क्या कार्रवाई की है? अगर कार्रवाई नहीं की गई तो क्यों नहीं की गई है? इसके लिए कौन-कौन अधिकारी जिम्मेदार हैं?

अधिकारियों से पूछताछ कर सकती है दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस एमसीडी अधिकारियों को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है। पुलिस एमसीडी से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रही है। साथ ही इस हादसे में जो भी अधिकारी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ पुलिस सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी।

जांच के लिए बनाई गई उच्च स्तरीय कमेटी

ओल्ड राजिंदर नगर स्थित एक कोचिंग संस्थान में तीन छात्रों की मौत के संबंध में दिल्ली हाई कोर्ट में एक और याचिका दायर की गई है। इसके साथ ही दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग संस्थान में हुई घटना की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है।

UP, तेलंगाना और केरल के थे मृतक छात्र

बता दें कि शनिवार (27 जुलाई) की शाम को ओल्ड राजेंद्र नगर के Rau's आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में जलभराव के कारण तीन छात्रों के पानी में डूबने से मौत हो गई थी। इसी कोचिंग में सिविल सेवा की तैयारी कर रही दो छात्राएं और एक छात्र की मौत हो गई थी। मृतक उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और केरल राज्य के रहने वाले थे।