A
Hindi News दिल्ली दिल्ली: पिज्जा ब्वॉय को बहन से हुआ प्यार, पापा नहीं माने तो दोनों ने लगा ली फांसी, स्थानीय लोग बोले- 'मारकर लटकाया होगा'

दिल्ली: पिज्जा ब्वॉय को बहन से हुआ प्यार, पापा नहीं माने तो दोनों ने लगा ली फांसी, स्थानीय लोग बोले- 'मारकर लटकाया होगा'

लड़के और लड़की के माता-पिता ने जब दोनों के रिश्ते को स्वीकार करने से मना कर दिया तो दोनों ने पार्क में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों को मारकर लटकाया गया होगा।

Representative Image- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

दक्षिण दिल्ली के हौज खास इलाके में रविवार की सुबह एक जोड़े ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। डियर पार्क में 21 वर्षीय एक युवक और 18 वर्षीय एक युवती के शव एक पेड़ से लटके हुए मिले। दोनों चचेरे भाई-बहन थे और दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। किसी भी तरह की साजिश से इनकार करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों ने अपने परिवारों द्वारा इस रिश्ते पर आपत्ति जताए जाने के बाद आत्महत्या कर ली। 

पुलिस ने कहा कि युवक लोधी कॉलोनी में एक पिज्जा शॉप में काम करता था, जबकि महिला बच्चों की देखभाल करती थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "उनके पिता भाई थे। हालांकि, लड़के और लड़की के बीच एक-दूसरे के लिए भावनाएं विकसित हो गई थीं। उनके परिवारों ने दो-तीन दिन पहले ही उनसे रिश्ता खत्म करने के लिए कहा था।" उन्होंने कहा कि एक-दूसरे के बिना जीने में असमर्थ जोड़े ने अपनी जान देने का फैसला किया। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। उन्होंने पहले कहा था कि दोनों की उम्र 17 साल थी।

पुलिस का बयान

पुलिस के अनुसार, उन्हें सुबह 6:31 बजे डियर पार्क के एक सुरक्षा गार्ड से पीसीआर कॉल मिली, जिसमें उन्हें शवों के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि पुरुष ने काली टी-शर्ट और नीली जींस पहन रखी थी, जबकि महिला ने हरे रंग की ड्रेस पहन रखी थी। घटनास्थल के पास से दो टूटे हुए फोन बरामद किए गए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "फोरेंसिक टीम को एक फोन में सिम कार्ड मिला। हमने इस सिम कार्ड का इस्तेमाल दूसरे फोन में किया, जिससे हमें शवों की पहचान करने और जोड़े के परिवारों तक पहुंचने में मदद मिली।"

नहीं मिला सुसाइड नोट

पुलिस ने कहा कि अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मृतकों के परिवारों ने अपने बयानों में पुष्टि की है कि पुरुष और महिला के बीच प्रेम संबंध थे और उनके रिश्ते की प्रकृति को देखते हुए उन्हें इसे खत्म करने के लिए कहा गया। परिवार ने पुलिस को बताया कि पिलांजी गांव का रहने वाला व्यक्ति शनिवार दोपहर करीब 2 बजे घर से निकला था। पुलिस ने बताया कि छतरपुर एन्क्लेव की रहने वाली महिला पिछले तीन दिनों से हुमायूंपुर गांव में अपनी मौसी के साथ रह रही थी। वह शनिवार को लगभग उसी समय घर से किसी काम से अपने घर लौटी थी। 

स्थानीय लोग बोले- मारकर लटकाया होगा

सूत्रों के अनुसार, जांच में सबसे बड़ी बाधा पार्क के अंदर सीसीटीवी कैमरों की कमी है। हालांकि, उन्होंने कहा कि वहां की घटनाओं के क्रम का पता लगाने के लिए आस-पास के निगरानी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इस बीच, कुछ स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्हें मामले में गड़बड़ी का संदेह है। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि दोनों व्यक्तियों के लिए उस पेड़ पर चढ़ना मुश्किल रहा होगा, जहां दोनों लटके हुए पाए गए थे और इससे संदेह पैदा हुआ है कि उन्हें मारकर लटका दिया गया होगा। (इनपुट- पीटीआई)