A
Hindi News दिल्ली दिल्ली एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप! एयर इंडिया की फ्लाइट में टिशू पर लिखा मिला- बम

दिल्ली एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप! एयर इंडिया की फ्लाइट में टिशू पर लिखा मिला- बम

दिल्ली एयरपोर्ट पर एक बार फिर बम की धमकी को लेकर हड़कंप मच गया। आईजीआई एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट के शौचालय में एक टिशू पेपर पर 'बम' लिखा हुआ मिला।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : PTI प्रतीकात्मक फोटो

इन दिनों एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी लगातार सामने आ रही है। रविवार को ईमेल के जरिए इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयपोर्ट के साथ-साथ दिल्ली के कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसे पुलिस ने जांच के बाद महज अफवाह बताया। 1 मई को दिल्ली-एनसीआर के 150 से ज्यादा स्कूलों को फर्जी धमकी भरे ईमेल मिले थे, यह भी बाद भी अफवाह निकली। अब दिल्ली एयरपोर्ट से एक और ऐसी ही खबर सामने आई है।

सूचना मिलते अधिकारियों में मचा हड़कंप

दरअसल, दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट के शौचालय में एक टिशू पेपर पर 'बम' लिखा हुआ मिला, जिसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सुरक्षा एजेंसियों ने इसकी जांच की और आखिर में बम होने की सूचना को अफवाह बताया। पुलिस की ओर दी गई जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम करीब 7:30 बजे वडोदरा के लिए रवाना होने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट के शौचालय में एक टिशू पेपर पाए जाने की सूचना मिली, जिस पर "बम" शब्द लिखा हुआ था। पुलिस उपायुक्त (IGI एयरपोर्ट) उषा रंगनानी ने कहा, "मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए निरीक्षण किया गया, लेकिन कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली।" 

भोपाल एयरपोर्ट को भी उड़ाने की मिली थी धमकी

वहीं, कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। ये धमकी भी ईमेल के जरिए दी गई थी। ईमेल में भोपाल एयरपोर्ट के साथ देश के अन्य हवाई अड्डों पर भी विमानों को बम से उड़ाने का जिक्र था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर की। अथॉरिटी की शिकायत पर गांधीनगर पुलिस ने मामले में FIR दर्ज की थी। अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 507 और वायुयान अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गई थी।

ये भी पढ़ें-