नई दिल्ली. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर की पीक के दौरान देश में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों को लेकर केंद्र पर हमला बोला है। सत्येंद्र जैन से जब संसद में केंद्रीय मंत्री द्वारा दिए गए जवाब के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी थोड़े दिनों बाद यह भी कह देंगे कि कोरोना था ही नहीं, महामारी थी ही नहीं, अगर ऑक्सीजन की कमी नहीं थी तो बार-बार हर रोज दिल्ली के अंदर ही हाईकोर्ट ने एक्शन लिया।
सत्येंद्र जैन ने मीडिया कर्मियों से कहा कि आप लोग ही अस्पतालों का हाल दिखा रहे थे। कई जगह ऑक्सीजन खत्म हो गई। दिल्ली के अंदर और देश के अंदर बहुत जगहों पर ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की जान गई। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली और देश के कई जगहों पर ऑक्सीजन की कमी से मौतें हुईं। ऑक्सीजन की कमी से जो मौतें हुई हैं उन्हें 5 लाख मुआवजा देने के लिए हमने कमेटी बनाई थी जिसे उपराज्यपाल ने भंग कर दिया।