A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में 300 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, 15 अस्पताल में भर्ती

दिल्ली में 300 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, 15 अस्पताल में भर्ती

300 से अधिक दिल्ली पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पुलिस ने कहा कि उनमें से 15 पुलिस कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दिल्ली में 300 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, 15 अस्पताल में भर्ती- India TV Hindi Image Source : PTI FILE PHOTO दिल्ली में 300 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, 15 अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली। 300 से अधिक दिल्ली पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पुलिस ने कहा कि उनमें से 15 पुलिस कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुरुवार देर रात ये जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने दी। 

दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने गुरुवार को  एक वीडियो संदेश में दिल्ली पुलिस के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से इस दौरान धैर्य के साथ काम करने की अपील की। साथ ही कहा कि जिस तरह से साल 2020 में कोरोना के दौरान नियमों का पालन करते हुए सभी ने अपनी डयूटी की थी, उसी तरह से इस बार भी वो नियमों का पालन करते हुए काम को अंजाम दें। श्रीवास्तव ने कहा कि अपने कर्तव्यों का पालन करने के दौरान हमें 3-लेयर वाले या एन 95 मास्क पहनने सहित सभी सावधानी बरतनी होगी। सोशल डिस्टेंसिंग और सैनेटाइजेशन करते रहना होगा।

दिल्ली में 24 घंटे में आए कोरोना के 16,699 नए मामले

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर को लेकर दिल्ली में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में गुरुवार (15 अप्रैल) को 16,699 नए कोरोना मामले सामने आए जबकि 112 और मरीजों की मौत हुई है वहीं 13,014 रिकवरी दर्ज़ की गई है। दिल्ली में कोरोना के अबतक कुल 7,84,137 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं दिल्ली में अबतक कुल 7,18,176 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। 

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के अभी कुल 54,309 सक्रिय मामले हैं। दिल्ली में कोरोना से अबतक कुल 11,652 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना का पॉजीटिविटी रेट बढ़कर 20.22 प्रतिशत पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 82569 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। दिल्ली में अभी 26974 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं 10134 लोग अस्पताल में भर्ती है, 429 कोरोना मरीज डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में रखे गए हैं जबकि 73 लोग डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में रखे गए हैं।

जानिए दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग का हाल

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुल 82569 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 59,401 आरटीपीआर/सीबीएनएएटी/ट्रूनैट टेस्ट और 23,168 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं। दिल्ली में अब तक कुल 15944203 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 839168 टेस्ट किए गए हैं। वहीं दिल्ली में निरूद्ध क्षेत्र (कंटेनमेंट जोन) की संख्या बढ़कर 8661 हो गई है।