A
Hindi News दिल्ली जनपथ बाजार बंद करने का आदेश कोविड नियमों का पालन करने के व्यापारियों के आश्वासन के बाद वापस

जनपथ बाजार बंद करने का आदेश कोविड नियमों का पालन करने के व्यापारियों के आश्वासन के बाद वापस

नयी दिल्ली जिला प्रशासन ने सोमवार को बाजार संगठनों के के साथ बैठक के बाद लोकप्रिय जनपथ बाजार को बंद करने का अपना आदेश वापस ले लिया और व्यापारियों ने कोविड ​​​​-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का आश्वासन दिया।

जनपथ बाजार बंद करने का आदेश कोविड नियमों का पालन करने के व्यापारियों के आश्वासन के बाद वापस - India TV Hindi Image Source : PTI FILE PHOTO जनपथ बाजार बंद करने का आदेश कोविड नियमों का पालन करने के व्यापारियों के आश्वासन के बाद वापस 

नयी दिल्ली। नयी दिल्ली जिला प्रशासन ने सोमवार को बाजार संगठनों के के साथ बैठक के बाद लोकप्रिय जनपथ बाजार को बंद करने का अपना आदेश वापस ले लिया और व्यापारियों ने कोविड ​​​​-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का आश्वासन दिया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘जनपथ बाजार को बंद करने के आदेश जारी होने के बाद, जिले के अधिकारियों ने आज उनके साथ बैठक की। उन्हें कोविड-19 सुरक्षा उपायों और अन्य प्रोटोकॉल के सख्ती से पालन के साथ दुकानें खोलने की अनुमति देने का फैसला किया गया।’’

बता दें कि, इससे पहले दिल्ली सरकार ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने की वजह से जनपथ बाजार अगले आदेश तक बंद कर दिया था। कोविड-19 संबंधी नियमों का उल्लंघन करने पर डीडीएमए ने हाल के हफ्तों में लाजपत नगर, लक्ष्मी नगर, कमला नगर, सरोजिनी नगर के बाजारों और सदर बाजार तथा करोल बाग के बाजारों के कुछ हिस्सों को बंद कर दिया था।