A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में सांड के हमले में एक व्यक्ति की हुई मौत, दूसरा घायल, यूपी में भी घटी थी ऐसी घटना

दिल्ली में सांड के हमले में एक व्यक्ति की हुई मौत, दूसरा घायल, यूपी में भी घटी थी ऐसी घटना

दिल्ली के अलीपुर इलाके में सांड के हमले की घटना देखने को मिली है। यहां सांड के हमले में एक 67 वर्षीय शख्स की मौत हो गई। वहीं एक अन्य शख्स इस हमले में घायल हो गया। बता दें कि कुछ वक्त पहले यूपी में भी ऐसी ही एक घटना देखने को मिली थी।

One person died and another got injured in a bull attack in Delhi similar incident had happened in U- India TV Hindi Image Source : GROK AI प्रतीकात्मक तस्वीर

बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में शुक्रवार को एक सांड के हमले में 67 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि उसे सुबह करीब साढ़े छह बजे पीसीआर कॉल पर घटना के बारे में सूचना मिली। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नेहरू एन्क्लेव में एक गोदाम में सुरक्षा गार्ड अशोक कुमार रात में काम खत्म होने के बाद घर जा रहे थे तभी अलीपुर-बुधपुर रोड पर साईं बाबा मंदिर के पीछे उस पर सांड ने हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि राम लखन (60) नामक एक अन्य व्यक्ति पर भी सांड ने हमला किया। अधिकारी ने बताया, "उसे मामूली चोटें आईं। 

पुलिस ने दिया बयान

राम लखन ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि सांड ने पहले कुमार पर हमला किया और उसके बाद उस पर हमला कर दिया।" उन्होंने बताया कि दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया और सांड को पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि अलीपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और शव को जांच के लिए बीजेआरएम अस्पताल भेज दिया गया है। बता दें कि इससे पूर्व ही उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक सांड ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल चालक और उसकी मां भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 

यूपी में भी घटी ऐसी घटना

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि थाना नानौता क्षेत्र के गांव शेखपुरा निवासी अक्षय शुक्रवार देर शाम अपनी मां प्रमिला और गांव की ही महिला ओमी (58) के साथ मोटरसाइकिल से गांव जा रहा था तभी उनका वाहन सड़क पर आवारा पशुओं के झुंड से टकरा गया। उन्होंने बताया कि एक सांड ने ओमी को कई फुट ऊपर उछाल दिया और अक्षय तथा प्रमिला पर भी हमला कर दिया जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जैन ने बताया कि राहगीरों की मदद से तीनों को उपचार के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सको ने ओमी को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि अक्षय तथा प्रमिला का उपचार किया जा रहा है।

(इनपुट-भाषा)