ताबड़तोड़ फायरिंग से थर्राई दिल्ली, 10 राउंड चलीं गोलियां, एक शख्स की मौत, 2 घायल
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में फायरिंग का मामला सामने आया है। फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं।
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रविवार को एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है। यहां दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में कई राउंड फायरिंग हुई। फायरिंग की इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि फायरिंग से पहले दो पक्षों में किसी बात को लेकर बहस हुई। इसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग शुरू कर दी गई। दोनों पक्षों के विवाद में करीब 10 राउंड फायरिंग की गई है। जिस व्यक्ति की मौत हो हुई है, उसे चार गोलियां लगी हुई हैं। वहीं पुलिस ने इस घटना में दो लोगों को पकड़ लिया है।
एक व्यक्ति की हुई मौत
दरअसल, पूरी घटना जहांगीरपुरी के डी-ब्लॉक की बताई जा रही है। जांच में पता लगा कि दीपक और उसका भाई कुछ अन्य साथियों के साथ 900 वाली गली पार्क के पास खड़े थे। इसी दौरान नरेंद्र और सूरज वहां आए और दोनों पार्टियों में किसी बात को लेकर बहसबाजी हुई। थोड़ी देर हुई बहसबाजी के बाद दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। फायरिंग में एक गोली दीपक की गर्दन पर, दोनों पैरों पर और एक गोली पीठ पर लगी। इस दौरान नरेंद्र के भी पीठ पर और सूरज के पैरों में गोली लग गई। घटना के बाद आनन-फानन में दीपक को उसके भाई ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।
दो आरोपी गिरफ्तार
फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। वहीं नरेंद्र और सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि घटना में एक की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हैं। दोनों गुटों में विवाद होने के बाद करीब 10 राउंड फायरिंग की गई है। फायरिंग की घटना में दीपक को 4 गोली लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। दीपक का साथी नरेंद्र और एक अन्य घायल हैं। पुलिस की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें-
दिल्ली में फिर दस्तक दे रहा दमघोंटू प्रदूषण, मेट्रो ने लिया बड़ा फैसला; सफर करने वाले जरूर जान लें