A
Hindi News दिल्ली ओमिक्रॉन का असर? दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, आए डराने वाले आंकड़े

ओमिक्रॉन का असर? दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, आए डराने वाले आंकड़े

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कुल मिलाकर 50,879 सैंपल्स की टेस्टिंग की गई है, जिसमें पॉजिटिविटी रेड 0.15 पर्सेंट रहा है।

Omicron, Delhi Omicron, Delhi Omicron Cases, Delhi Coronavirus Cases- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की संख्या में बड़ा उछाल देखने को मिला है।

Highlights

  • दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 85 नए मामले सामने आए हैं।
  • कुल कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 14,41,935 पर पहुंच गई है।
  • पिछले 24 घंटों में कुल 38 मरीजों ने इस बीमारी को मात भी दी है।

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट से बढ़ी चिंताओं के बीच दिल्ली में संक्रमण के मामलों की संख्या में बड़ा उछाल देखने को मिला है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 85 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही शहर अब तक मिले कुल कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 14,41,935 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कुल 38 मरीजों ने इस बीमारी को मात भी दी है, और अब तक ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 14,16,360 हो गई है।

पॉजिटिविटी रेट में भी आया उछाल
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कुल मिलाकर 50,879 सैंपल्स की टेस्टिंग की गई है, जिसमें पॉजिटिविटी रेड 0.15 पर्सेंट रहा है। बता दें कि पिछले कई हफ्तों को देखते हुए यह बहुत ही ज्यादा है। बुधवार को पॉजिटिविटी रेट 0.10 पर पहुंचा था, इसके पहले यह आमतौर पर पिछले कई हफ्तों 0.09 के नीचे ही रहा था। वहीं, कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या भी आमतौर पर 50 के नीचे ही रहती थी, लेकिन गुरुवार को आए 85 नए मामलों ने ओमिक्रॉन वेरिएंट से होने वाले खतरे की घंटी बजा दी है।


ऐक्टिव केस भी बढ़कर 475 हुए
दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस के ऐक्टिव मामलों की संख्या भी 475 तक पहुंच गई। पिछले कुछ हफ्तों से दिल्ली में ऐक्टिव केस 400 के आंकड़े से नीचे ही रहे थे। राहत की बात यह रही कि गुरुवार को बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से किसी भी मरीज की जान नहीं गई। बुधवार को कोरोना वायरस के 57 नए मरीजों की पुष्टि हुई तथा संक्रमण 0.10 फीसदी पहुंच गई जो एक दिन पहले 0.9 प्रतिशत थी। इससे पहले दिल्ली में मंगलवार को 45, सोमवार को 30 और रविवार को 52 मामले आए थे।