A
Hindi News दिल्ली ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग हादसा: उपराज्यपाल बोले- मैं जल्दबाजी में फैसले लेने में यकीन नहीं करता

ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग हादसा: उपराज्यपाल बोले- मैं जल्दबाजी में फैसले लेने में यकीन नहीं करता

ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर में हुए हादसे पर दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने कहा है कि वह जल्दबाजी में फैसले लेने में यकीन नहीं करते। जो जरूरत होगी, वह कदम उठाए जाएंगे।

Lieutenant Governor- India TV Hindi Image Source : FILE उपराज्यपाल वी के सक्सेना

नई दिल्ली: ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर में हुए हादसे पर दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना का बयान सामने आया है। उन्होंने मंगलवार को भरोसा दिलाया कि ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर की इमारत के 'बेसमेंट' में पानी भर जाने के कारण तीन सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत के मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। 

उपराज्यपाल ने और क्या कहा?

सक्सेना ने कहा, 'यह एक दुखद घटना है। जो भी उचित कार्रवाई होगी, वह की जाएगी। मैं जल्दबाजी में फैसले लेने में यकीन नहीं करता। धीरे-धीरे बातें सामने आ रही हैं। जो भी कदम उठाने की जरूरत होगी, उठाए जाएंगे।' 

सक्सेना ने सोमवार को दिल्ली में कोचिंग का केंद्र कहलाने वाले ओल्ड राजेंद्र नगर का दौरा किया और एक कोचिंग सेंटर की इमारत के 'बेसमेंट' में पानी भर जाने के कारण तीन सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत की घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मुलाकात की।

उन्होंने तीनों मृतक अभ्यर्थियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा भी की। राज निवास की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, सक्सेना ने प्रदर्शनकारी छात्रों को आश्वासन दिया कि घटना के लिए जिम्मेदार दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस), पुलिस और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अधिकारियों के खिलाफ 24 घंटे के भीतर कार्रवाई की जाएगी। (इनपुट: भाषा)