राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में बीते दिनों हुए हादसे ने पूरे देश को हैरान कर दिया है। कोटिंग सेंटर के बेसमेंट में तीन छात्रों की डूबकर मौत पर लगातार हंगामा जारी है। ऐसे में अब बड़ी जानकारी सामने आई है। ताजा अपडेट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस इस हादसे को लेकर MCD को नोटिस जारी करने की तैयारी में है। आइए जानते हैं पूरा मामला।
पूछताछ कर सकती है दिल्ली पुलिस
जानकारी के मुताबिक, ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे को लेकर दिल्ली पुलिस MCD को नोटिस जारी करेगी। दिल्ली पुलिस MCD के अधिकारियों को पूछताछ के लिए भी बुला सकती है। खबर आई है कि दिल्ली पुलिस कोटिंग इंस्टिट्यूट से जुड़े कागजो जांच की कर रही है।
भाजपा का AAP पर आरोप
ओल्ड राजिंदर नगर की घटना पर बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा है कि यह दोषारोपण की बात नहीं है। एमसीडी AAP के अधीन है और पार्टी पिछले 9 सालों से दिल्ली पर शासन भी कर रही है। इस तरह की घटनाएं हर साल होती हैं लेकिन आप ने इस मुद्दे से निपटने के लिए कोई ठोस समाधान नहीं निकाला है।
LG सचिवालय पर प्रदर्शन करेगी AAP
जानकारी के मुताबिक, AAP के विधायक और पार्षद सोमवार को 1 बजे LG सचिवालय पर प्रदर्शन करेंगे। ये प्रदर्शन MCD कमिश्नर को हटाने की मांग को लेकर होगा। आम आदमी पार्टी डिस्लिटिंग न करने वाले अफ़सरों पर एक्शन की मांग कर रही है।
ये भी पढ़ें- राजेंद्र नगर हादसा: दिल्ली पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया, अब तक 7 अरेस्ट
राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर हादसा: नया VIDEO सामने आया, चारों तरफ पानी ही पानी, बेसमेंट से बाहर निकलते दिखे छात्र