नयी दिल्ली: दिल्ली में सत्तारूढ़ आप और मुख्य विपक्षी भाजपा ने सोमवार को कहा कि राजनीतिक मतभेदों को अलग रखकर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ने की जरूरत है। इसके साथ ही 20 जून से शहर में कोरोना वायरस की जांच को बढ़ाकर रोज 18,000 जांच करने का फैसला किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के बढ़ते मामलों के लिए कांग्रेस ने केंद्र और दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है।
राष्ट्रीय राजधानी के सभी मुख्य राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बैठक के बाद दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता और आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि 20 जून से शहर में कोविड-19 की प्रतिदिन 18,000 जांच की जाएगी। सिंह ने कहा कि बैठक में फैसला किया गया कि महामारी के खिलाफ राजनीति को अलग रखना चाहिए। अस्पतालों में बेड की संख्या में वृद्धि पर भी चर्चा हुई।
गुप्ता ने कहा कि केंद्र की एक टीम निजी अस्पतालों में शुल्क पर सीमा तय करने को लेकर एक रिपोर्ट देगी जिसके बाद ‘मनमाना’ शुल्क लिए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि उन्होंने दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों का मुद्दा उठाया और इसके लिए भाजपा नीत केंद्र और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने हर किसी की कोविड-19 की जांच करने और महामारी से निपटने के लिए मेडिकल के अंतिम साल के छात्रों को भी तैनात करने की मांग की।