दिल्ली में यहां किसानों ने नहीं बल्कि पानी ने बंद की सड़क, निजामद्दीन और NH24 जाने वाले रहें सावधान
दिल्ली पुलिस के अनुसार पाइप लाइन में भारी लीकेज के चलते इस क्षेत्र सड़कें बंद कर दी गई हैं। एडवाइजरी में लोगों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने को कहा गया है।
किसान आंदोलन के चलते इस समय दिल्ली के कई बॉर्डर सील कर दिए गए हैं। लेकिन रविवार को दिल्ली के सबसे व्यस्त माने जाने वाले निजामुद्दीन और एनएच24 की सड़कें एक अलग कारण से बंद हैं। दर असल इस क्षेत्र में एक पानी की पाइप लाइन फूट गई है। जिसके चलते निजामुद्दीन को एनएच 24 को जोड़ने वाली सड़कें आज बंद कर दी गई हैं। दिल्ली पुलिस ने भी इसके लिए एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली पुलिस के अनुसार पाइप लाइन में भारी लीकेज के चलते इस क्षेत्र सड़कें बंद कर दी गई हैं। एडवाइजरी में लोगों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने को कहा गया है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार निजामुद्दीन खत्ता के पास पाइप लाइन फूट गई है। जिसके चलते रिंग रोड से एनएच 24 को जोड़ने वाली रोड रविवार को पूरे दिन बंद रहेगी। हालांकि एनएच 9 यानि मेरठ एक्सप्रेस वे पर आवागमन सुचारू है। पुलिस के अनुसार यदि आप प्रगति मैदान से रिंग रोड से आ रहे हैं तो आप दूसरा बाया मोड़ अपनाएं। पहला मोड़ आज बंद रहेगा।
वहीं सराय काले खां या बारापुला से आने वाले लोग जो अक्षरधाम जाना चाहते हैं वे सरायकाले खां फ्लाइओवर न लेकर निजामुद्दीन खत्ता की रोड अपना सकते हैं। निजामुद्दीन फ्लाइओवर से एनएच 24 का टर्न आज बंद रहेगा। हालांकि वाहनों के लिए भैरों मार्ग से यू टर्न लेने का विकल्प खुला होगा।
किसान आंदोलन के चलते कौन से रास्ते बंद, कौन से खुले
- कालिंदी कुंज, सूरजकुंड, बदरपुर और आयानगर बॉर्डर दोनों तरफ से ट्रैफिक मूवमेंट के लिए खुली हुई हैं।
- सिंधू, औचंदी, लामपुर, प्याऊ मनियारी, मंगेश बॉर्डर दोनों तरफ से बंद हैं। NH-44 दोनों तरफ से बंद है। ऐसे में लोगों साफियाबाद, सबोली, NH8,भोपरा, अपसरा बॉर्डर और पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का प्रयोग करें।
- झटीकरा बॉर्डर सिर्फ दो पहिया वाहनों के लिए खुली है।
- हरियाणा आने जाने खुले रास्ते- धानसा, दौराला, कापसहेड़ा, राजोकरी NH8, बिजवासन, बाजगहेड़ा, पालम विहार और डूंडाहेड़ा बॉर्डरय़
- टिकरी, झड़ौदा ट्रैफिक मूवमेंट के लिए पूरी तरह बंद।
- बदुसराय बॉर्डर सिर्फ कार और दो पहिया वाहनों के लिए खुली हुई है।
- गाजीपुर बार्डर- NH-24 का गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाला portion बंद। दिल्ली जाने के लिए आम लोगNH-24 की जगह अपसरा, भोपुरा या डीएनडी बॉर्डर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- नोएडा को दिल्ली से जोड़ने वाला चिल्ला बॉर्डर बंद। लोगों नोएडा लिंक रोड के बजाय डीएनडी का उपयोग कर सकते हैं।