A
Hindi News दिल्ली न्‍यूज द्वारका में सनसनीखेज वारदात, चलती कार में महिला को मारी गोली, बाइक सवार फरार

द्वारका में सनसनीखेज वारदात, चलती कार में महिला को मारी गोली, बाइक सवार फरार

दिल्ली के द्वारका इलाके में आज सुबह एक सनसनीखेज वारदात में बाइक सवारों ने चलती कार में महिला की गोली मार कर हत्या कर दी। यह घटना द्वारका के सेक्टर 12 में बृहस्पतिवार की सुबह की है।

<p>Dwarka Murder</p>- India TV Hindi Image Source : PTI Dwarka Murder

नयी दिल्ली। दिल्‍ली के द्वारका इलाके में आज सुबह एक सनसनीखेज वारदात में बाइक सवारों ने चलती कार में महिला की गोली मार दी। यह घटना द्वारका के सेक्टर 12 में बृहस्पतिवार की सुबह की है। यहां स्थित होटल रेडिसन ब्‍लू के निकट मोटरसाइकिल पर आए दो अज्ञात हमलावरों ने 30 वर्षीय महिला की गोली मार दी। 

पुलिस ने बताया कि पीड़िता की पहचान किरन के रूप में की गई है। वह गृहिणी थी और पार्ट-टाइम प्रोपर्टी डीलर का काम करती थी। पुलिस के अनुसार, यह घटना रेडिसन ब्लू होटल के समीप सुबह करीब आठ बजे हुई। महिला अपनी कार चला रही थी जब उसका पीछा कर रहे, मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाशों ने उस पर गोली चला दी। 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के समय किरण कार में अकेली थी। उसे गर्दन में गोली लगी और नजदीक के एक अस्पताल ले जाया गया। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि महिला का पारिवारिक विवाद चल रहा था। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।