A
Hindi News दिल्ली न्‍यूज दिल्‍ली में अचानक ट्रेनों पर हुआ जबर्दस्‍त पथराव, 15 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित

दिल्‍ली में अचानक ट्रेनों पर हुआ जबर्दस्‍त पथराव, 15 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित

एक ट्रेन हादसे में हुई मौत की वजह से लोगों की भीड़ बेकाबू हो गई। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने बुधवार शाम गुजरती ट्रेनों पर पत्थर फेंके

<p>Tugalakabad </p>- India TV Hindi Tugalakabad 

नयी दिल्ली। दिल्ली के तुगलकाबाद में कल शाम रेलवे ट्रैक पर अजब स्थिति पैदा हो गई। अचानक पटरियों के दोनों ओर खड़े लोगों ने ट्रेनों पर पत्‍थर बरसाने शुरू कर दिए। जिसके चलते करीब 1 घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही रोक देनी पड़ी। इसकी वजह से करीब 15 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। 

बता दें कि एक ट्रेन हादसे में हुई मौत की वजह से लोगों की भीड़ बेकाबू हो गई। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने बुधवार शाम गुजरती ट्रेनों पर पत्थर फेंके, जिसके चलते कम से कम 15 ट्रेनों में देरी हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हालांकि एक घंटे बाद ट्रेनों की आवाजाही फिर से शुरू कर दी गई। 

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया, "तुगलकाबाद में एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई जिसके बाद वहां करीब 500 लोग एकत्रित हुए और गुजरती ट्रेन पर पत्थर फेंकने लगे। हमने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चलती ट्रेनों को रोक दिया था।"