A
Hindi News दिल्ली न्‍यूज जाफराबाद में हिंसा के बाद हालात नियंत्रण में, उपद्रवियों ने पुलिस पर किया पथराव, डीटीसी की 3 बसों में तोड़फोड़

जाफराबाद में हिंसा के बाद हालात नियंत्रण में, उपद्रवियों ने पुलिस पर किया पथराव, डीटीसी की 3 बसों में तोड़फोड़

रविवार को जामिया इलाके में हिंसा के बाद अब दिल्ली के जाफराबाद में उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की है।

नई दिल्ली: दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है। रविवार को जामिया इलाके में हिंसा के बाद अब पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद में उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की है। जवाब में पुलिस ने भी भीड़ को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बताई जा रही है। प्रदर्शनकारियों ने तीन बसों में तोड़-फोड़ की और पुलिस पर पत्थरबाजी की। इस हिंसा में दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। 

सीलमपुर क्षेत्र में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शनों के चलते तीन मेट्रो स्टेशनों- वेलकम, जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर के प्रवेश तथा निकास द्वार मंगलवार को बंद कर दिए गए। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ट्वीट किया, ‘‘वेलकम, जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद हैं। इन स्टेशनों पर ट्रेन नहीं रुकेंगी।’’

प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 1 बजे यहां पर नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इस बीच करीब एक घंटे बाद भीड़ बेकाबू हो गई और पुलिस पर पथराव करने लगी। इस बीच उपद्रवियों ने डीटीसी की 3 बसों में तोड़फोड़ की, वहीं पुलिस की एक मोटरसाइकिल में आग लगा दी। मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस को आंसू गैसे के गोलों का इस्तेमाल करना पड़ा। दिल्ली पुलिस ने बताया कि फिलहाल अब स्थिती कंट्रोल में है। दिल्ली पुलिस जाफराबाद इलाके में स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है। जहां विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई है।