दिल्ली: द्वारका में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। बीती रात करीब 11:30 बजे गणपति चौक के पास एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार मौत बनकर आई और फल विक्रेताओं को रौंदते हुए निकल गई। हादसे में एक फल विक्रेता की मौत हो गई जबकि एक शख्स घायल है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फिलहाल, आरोपी की कोई जानकारी नहीं है, हादसे के तुरंत बाद ही आरोपी वहां से कार के साथ फरार हो गया था। हालांकि, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। चश्मदीदों ने बताया कि थोक बाजार से फल खरीदने के बाद फल विक्रेता अपनी रेहड़ी लेकर जा रहा था, तभी तेज रफ्तार कार का संतुलन बिगड़ गया और उसे टक्कर मार दी।