दिल्ली में मंगलवार को पुलिस मुख्यालय के सामने पुलिस जवानों के 11 घंटे के अभूतपूर्व प्रदर्शन पर बवाल शुरू हो गया है। इस बीच दिल्ली के एक वकील वरुण ठाकुर ने दिल्ली पुलिस के जवानों के इस प्रदर्शन के खिलाफ दिल्ली पुलिस के कमिश्नर को लीगल नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि पुलिस के आला अधिकारियों ने इस प्रदर्शन के दौरान वकीलों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए हैं। साथ ही नोटिस में धरने में शामिल पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की गई है। बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली की तीस हजारी अदालत में पुलिस और वकीलों के बीच झड़प हो गई थी। इसमें वकीलों द्वारा की गई पिटाई के विरोध में मंगलवार को दिल्ली पुलिस के जवानों ने पुलिस हेड क्वार्टर के सामने दिन भर प्रदर्शन किया था।
अब इसी प्रदर्शन के खिलाफ कमिश्नर को लीगल नोटिस भेजा गया है। वकील वरुण ठाकुर द्वारा भेजे गए इस नोटिस में कहा गया है कि पुलिस का इस तरह से प्रदर्शन लोगों के मन में डर पैदा करता है और ये लोकतंत्र कर लिए खतरनाक है। इसके लिए नोटिस में लिखा गया है कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस के आला अधिकारियों ने भी वकीलों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया है। नोटिस में मांग की गई है कि धरने में शामिल पुलिस वालों की पहचान कर उनके खिलाफ करवाई की जाए।
Legal Notice
बार काउंसिल सहित दिल्ली सरकार को नोटिस
वकीलों और पुलिस की मारपीट मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई होनी है। इस मामले में बार काउंसिल सहित 6 बार एसोसिएशन और दिल्ली सकार को नोटिस दिया गया है। अदालत ने दिल्ली बार एसोसिएशन से भी जवाब मांगा है। साथ ही दिल्ली सरकार को भी नोटिस जारी किया। एसोसिएशन के सदस्यों से कहा कि इस बात को सुनिश्चित करें कि कल तक स्थिति सामान्य हो जाए। इस मामले पर कल 3 बजे होगी सुनवाई।