A
Hindi News दिल्ली न्‍यूज दिल्‍ली: गांधीनगर मार्केट में कपड़े की दुकानों में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 21 गाड़ियां मौके पर

दिल्‍ली: गांधीनगर मार्केट में कपड़े की दुकानों में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 21 गाड़ियां मौके पर

नई दिल्ली के व्यस्त गांधी नगर मार्केट में मंगलवार सुबह आग लग गई। यह आग यहां मौजूद 6 से 7 गार्मेंट शोरूम में लगी है।

Delhi Fire - India TV Hindi Delhi Fire 

नई दिल्‍ली के व्‍यस्‍त गांधी नगर मार्केट में मंगलवार सुबह आग लग गई। यह आग यहां मौजूद 6 से 7 गार्मेंट शोरूम में लगी है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 21 गाड़ियों को मौके पर रवाना कर दिया गया है। फिलहाल आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं। घटना के कारण का पता फिलहाल नहीं चल सका है।

दिल्ली दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हालांकि, घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि आग के बारे में सुबह 7.47 बजे सूचना मिली थी जिसके बाद 21 दमकलों को घटनास्थल पर भेजा गया। दमकल अधिकारी ने बताया कि आग लगने के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।