दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में कल रात डबल मर्डर की एक सनसनीखेज घटना सामने आई। यहां रहने वाली एक महिला फैशन डिजाइनर माला लखानी और उसकी नौकरानी की घर में हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक इस मामले में तीन नौकरों ने अपना जुर्म कबूल किया है। इसमें से एक टेलर है जो घर पर ही सिलाई का काम करता था।
माला लखानी दक्षिण दिल्ली के ग्रीन पार्क इलाके में बुटीक चलाती हैं। आज सुबह हत्या की खबर सुनकर पुलिस उनके वसंत कुंज स्थित बंगले पर पहुंची। पुलिस को घर पर ही नौकर का भी शव मिला है। घटना बुधवार रात की है। पुलिस के मुताबिक माला लखानी और उसकी 60 वर्षीय नौकरानी की हत्या चाकुओं से गोदकर की गई है। दोनों शवों को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस बीच पुलिस ने इस मामले में 3 गार्ड को हिरासत में लिया। कड़ी पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों ने हत्या की बात कबूल कर ली है। पुलिस ने बताया कि लखानी ने अपने घर पर वर्कशॉप बनाई थी, जहां आरोपी राहुल टेलरिंग का काम करता था। उसने अपने दो साथी रहमत और वसीम के साथ हत्या का प्लान बनाया। पुलिस के अनुसार रात करीब 2.45 बजे, 3 लोग पुलिस स्टेशन पहुंचे और हत्या की बात स्वीकारी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। जहां देखा कि मालकिन माला लखानी और उसका नौकर बहादुर जमीन पर पड़े हुए हैं।
इस खबर पर अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिए।