A
Hindi News दिल्ली न्‍यूज दिल्ली मेट्रो के जाफराबाद और मौजपुर—बाबरपुर स्टेशन आज भी रहेंगे बंद, मिलेगी इंटरचेंज की सुविधा

दिल्ली मेट्रो के जाफराबाद और मौजपुर—बाबरपुर स्टेशन आज भी रहेंगे बंद, मिलेगी इंटरचेंज की सुविधा

मंगलवार को हुए उपद्रव और हिंसा को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने अपने दो स्टेशन अगले आदेश तक बंद रखने का निर्णय लिया है।

<p>Delhi Metro</p>- India TV Hindi Delhi Metro

पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में मंगलवार को हुए उपद्रव और हिंसा को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने अपने दो स्टेशन अगले आदेश तक बंद रखने का निर्णय लिया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने कहा ​है कि इसके दो स्टेशन जाफराबाद और मौजपुर—बाबरपुर को आज बंद रखा जाएगा। यानि कि यहां पर एंट्री गेट बंद आज रहेंगे। हालांकि डीएमआरसी ने बताया है कि मौजपुर स्टेशन पर मिलने वाली इंटरचेंज की सुविधा जारी रहेगी। यानि कि यदि यात्री शिवविहार जाना चाहते हैं तो वे मौजपुर स्टेशन से दूसरी गाड़ी पकड़ सकते हैं। 

बता दें कि नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ मंगलवार दोपहर उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में हुए प्रदर्शन के बाद रात में ब्रिजपुरी में भी प्रदर्शन हुए और लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया। हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए एहतियात के तौर पर दिल्ली मेट्रो ने इस क्षेत्र से सटे वेलकम, जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया था। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ट्वीट किया, ‘‘वेलकम, जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद हैं। इन स्टेशनों पर ट्रेन नहीं रुकेंगी।’’