उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर इलाकों में जारी हिंसा और आगजनी को देखते हुए सरकार ने सख्त कदम उठाया है। दिल्ली पुलिस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में अगले एक महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी है। इसके साथ ही इलाके में अर्धसैनिक बलों की 35 कंपनियां तैनात कर दी गई हैं।
दिल्ली पुलिस डिप्टी कमिश्नर उत्तर पूर्वी जिला कार्यालय की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि इलाके में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए अगले एक महीने के लिए उत्तर पूर्वी दिल्ली में धारा 144 लगा दी गई है। ऐसे में अब यहां चार से अधिक लोग एक साथ इकट्ठे होने पर पुलिस कार्रवाई की जाएगी। साथ ही धारदार हथियार, मशाल, लाठी डंडे लेकर चला भी पूरी तरह से निषिद्ध होगा।
Section 144
फिलहाल जाफराबाद और मौजपुर इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। इलाके में अर्धसैनिक बलों की 35 टुकड़ियां तैनात कर दी गई हैं। सोमवार को हुए दंगे में अब तक एक पुलिसकर्मी के साथ 7 लोगों की मौत हो चुकी है। आज सुबह भी मौजपुर इलाके में लोगों ने हिंसक कार्रवाई करते हुए 5 मोटरसाइकिलों में आग लगा दी।