A
Hindi News दिल्ली न्‍यूज दिल्ली: कोरोना के मामले बढ़कर हुए 2376, अबतक 50 लोगों की मौत

दिल्ली: कोरोना के मामले बढ़कर हुए 2376, अबतक 50 लोगों की मौत

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 128 नए मामले सामने आए हैं जबकि 2 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Coronavirus- India TV Hindi Image Source : PTI Representational Image

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 128 नए मामले सामने आए हैं जबकि 2 लोगों की मौत हो चुकी है। नए मरीज सामने आने के बाद दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 2376 हो गए हैं। अच्छी खबर यह है कि दिल्ली में अबतक 808 लोग इस बीमारी को मात देने में सफल रहे हैं।

जहांगीरपुरी की तीन गलियों में मिले 43 कोरोना पॉजिटिव केस

दिल्ली के जहांगीरपुरी के H-3 ब्लॉक की तीन गलियों में 43 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं। एक ही ब्लॉक के 43 कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। जहांगीरपुरी का यह तीसरा बड़ा कोरोना पॉजिटिव मामला है। इससे पहले इसी जहांगीरपुरी के सी ब्लॉक से 31 मामले सामने आए थे। वहीं, इसके अलावा इसी इलाके से जहांगीरपुरी थाने के ASI की पत्नी समेत कुल 7 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे।