A
Hindi News दिल्ली न्‍यूज दिल्ली: डीएनडी टोल प्‍लाज़ा के निकट ट्रक से टकराई एंबुलेंस, डॉक्‍टर और एक ढाई साल के बच्‍चे की मौत

दिल्ली: डीएनडी टोल प्‍लाज़ा के निकट ट्रक से टकराई एंबुलेंस, डॉक्‍टर और एक ढाई साल के बच्‍चे की मौत

दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाले डीएनडी फ्लायवे पर हुए एक दर्दनाक हादसे में एक डॉक्टर सहित दो की मौत हो गई है।

<p>DND Flyway</p>- India TV Hindi DND Flyway

दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाले डीएनडी फ्लायवे पर हुए एक दर्दनाक हादसे में एक डॉक्‍टर सहित एक ढाई साल के बच्‍चे की मौत हो गई। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार डीएनडी के टोल प्‍लाजा के निकट एक एंबुलेंस ट्रक से टकरा गई। 

टक्‍कर इतनी जोरदार थी कि इसमें एक डॉक्‍टर सहित एक ढाई साल के बच्‍चे की मौत  हो गई। वहीं इस दुर्घटना में 4 लोग घायल भी हो गए। घायलों को नज़दीक के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।