A
Hindi News दिल्ली न्‍यूज दिल्‍ली: टीचर की डांट से परेशान 7वीं की छात्रा ने आत्‍महत्‍या, हाथ पर सुसाइड नोट लिखकर की

दिल्‍ली: टीचर की डांट से परेशान 7वीं की छात्रा ने आत्‍महत्‍या, हाथ पर सुसाइड नोट लिखकर की

राजधानी दिल्ली में कम उम्र में आत्महत्या का एक गंभीर मामला सामने आया है। दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में एक 7वीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

<p>representational image</p>- India TV Hindi representational image

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदरपुरी इलाके में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्रा ने अपने घर में फंदा लगा कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली । पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। छात्रा की मां को संदेह है कि स्कूल शिक्षक की डांट के कारण उनकी बेटी ने यह कदम उठाया है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि घटना के कारण का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है । 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लड़की ने शनिवार को उस समय खुदकुशी की जब उसकी मां अदालत गई थी । लड़की की मां पेशे से एक अधिवक्ता है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है। 

इस बीच, स्कूल प्रबंधन ने बयान जारी कर कहा है कि जांच अधिकारी का पूरा सहयोग कर रहे हैं और वे एक आंतरिक जांच भी करवा रहे हैं। बयान में कहा गया है कि अभी हम ऐसे किसी भी विवरण का खुलासा नहीं कर सकते हैं जो पुलिस जांच को प्रभावित कर सकती है।