नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15,097 नए मामले सामने आए। यह आंकड़ा पिछले साल 8 मई के बाद सबसे ज्यादा है। 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आने के साथ ही शहर में अब तक संक्रमित हुए कुल लोगों की संख्या 14,89,463 पर पहुंच गई। पिछले 24 घंटे में 98,434 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण दर बढ़कर 15.34 प्रतिशत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 6 मरीजों की मौत हुई, जिसके साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 25,127 तक पहुंच गई।
मंगलवार को आए थे 10,665 नए मामले
आंकड़ों के मुताबिक, शहर में गुरुवार को सामने आए नए मामलों की संख्या पिछले दिन के मुकाबले 41 प्रतिशत अधिक रही। बुधवार और मंगलवार को क्रमश: 10,665 और 5,481 मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण दर क्रमशः 11.88 प्रतिशत व 8.37 प्रतिशत रही थी। दिल्ली में पिछले साल 8 मई को संक्रमण के 17,364 मामले सामने आए थे जबकि 332 मरीजों की मौत हुई थी। वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के मामले बढ़ने के बीच राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के नए मामलों में पिछले कुछ दिनों से तेज वृद्धि दर्ज की जा रही है।
क्या दिल्ली में लगने वाला है लॉकडाउन?
इससे पहले दिल्ली में लॉकडाउन लगाने के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि सरकार ने पहले ही रात्रिकालीन कर्फ्यू और सप्ताहांत कर्फ्यू जैसे कड़े कदम उठाए हैं, जो फिलहाल काफी हैं। उन्होंने कहा कि अभी लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं है। मंत्री ने एक बार फिर दोहराया कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या और गंभीर मामलों की संख्या इस बार काफी कम है। उन्होंने कहा कि सरकार सबसे खराब स्थिति को ध्यान में रखते हुए तैयारियों को अंजाम दे रही है। अस्पतालों में संक्रमितों के आरक्षित बिस्तरों (बेड) की संख्या 9 हजार से बढ़ाकर 12 हजार से अधिक कर दी गई है।