बेटे ने ही मां, बाप और बहन सभी को मार डाला, फिर निकल गया मॉर्निंग वॉक पर
नेब सराय ट्रिपल मर्डर केस का आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि घर का बेटा ही था।
दिल्ली के नेब सराय इलाके में सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर मामले में बड़ा खुलासा सामने आया है। इस हत्याकांड का आरोपी कोई और नहीं बल्कि घर का बेटा ही है। बेटे ने ही अपनी मां, बाप और बहन को मौत के घाट उतारा था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नेब सराय इलाके में बुधवार सुबह एक अधेड़ दंपति और उनकी बेटी की उनके घर में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। तीनों की पहचान राजेश कुमार (51), उनकी पत्नी कोमल (46) और उनकी बेटी कविता (23) के रूप में हुई। दंपति का बेटा अर्जुन घटना के दौरान मॉर्निंग वॉक पर गया था। जब सुबह करीब 5:30 बजे सैर के बाद घर लौटा तो उसने कहानी बनाई। उसने पड़ोसियों को सूचित किया, फिर पुलिस को फोन किया। अब पुलिस ने खुलासा किया कि बेटे ने ही इस हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
पहली मंजिल पर मिला पिता का शव
हत्याकांड के बाद पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया था कि दंपति के बेटे ने पीसीआर कॉल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी थी। राजेश का शव घर की पहली मंजिल पर पड़ा मिला, जबकि महिलाओं के शव भूतल पर थे। हमलावर ने धारदार हथियार का इस्तेमाल किया था।
सेना से सेवानिवृत्त थे पिता
घटना के बारे में जानकारी देते हुए अर्जुन के मामा सतीश कुमार ने बताया था, "राजेश मेरे जीजा थे। मुझे मेरे भांजे अर्जुन ने घटना के बारे में फोन पर सूचित किया था। राजेश सेना से सेवानिवृत्त थे और वर्तमान में वह सुरक्षा अधिकारी के रूप में काम कर रहे थे, जबकि उनकी बेटी कॉलेज में पढ़ती थी और मार्शल आर्ट्स में ब्लैक बेल्ट थी कुमार ने बताया कि एक वित्तीय विवाद हमले का कारण हो सकता है।
ये भी पढ़ें-
'नेताजी' के चक्कर में नप गए जेलर, संभल हिंसा के आरोपियों से जेल में मुलाकात करवाना पड़ा भारी
जब लोकसभा अध्यक्ष ने सांसदों को लंच करने से कर दिया मना- देखें VIDEO