नयी दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना तेजी से अपना पैस पसार रहा है। बीते 24 घंटे में 1204 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं। एक मरीज की मौत हुई है। वहीं 863 मरीजों ने कोरोना को मात भी दिया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते एक दिन में कोरोना के 25,963 जांच में 5.64 फीसदी मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले। अब सक्रीय मामलों की संख्या बढ़कर 4508 हो गई है। होम आइसोलेशन में 3190 और अस्पतालों में 114 मरीज भर्ती है। वहीं ICU में 39, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 39 और वेंटिलेटर पर चार मरीज भर्ती हैं।
अतिरिक्त डॉक्टरों, कर्मचारियों की सेवा 30 जून तक बढ़ी
दिल्ली में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कोविड ड्यूटी में अतिरिक्त डॉक्टरों और कर्मचारियों की सेवा 30 जून तक बढ़ा दी है। राजधानी में संक्रमण दर तेजी से बढ़ रहा है जिसे देखते हुए सरकार भी सक्रीय हो गई है। सरकार ने अभियान तेज कर दिया है। कोरोना से बचाव के लिए तमाम उपाय के साथ-साथ मास्क नहीं लगाने वालों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना देना होगा। बता दें, कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद इस महीने की शुरुआत में जुर्माना हटा दिया था।
संक्रमण की दर में तेजी से इजाफा
दिल्ली में संक्रमण की दर में तेजी से इजाफा हो रहा है। एक दिन पहले संक्रमण दर 6 फीसदी आंकड़े को पार करते हुए 6.4 फीसदी के करीब रही थी। इससे पहले 30 जनवरी को 6.4 फीसदी संक्रमण दर थी। दिल्ली में लगातार पांचवें दिन एक हज़ार से ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए किए गए हैं।
26 अप्रैल को 1204 नए मामले दर्ज
दिल्ली में 16 अप्रैल को कोरोना के कुल 461 मामले दर्ज किए गए थे, इसके बाद 20 अप्रैल को मामलों में तेजी से उछाल देखा गया। इस दिन 1009 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए। 21 अप्रैल को एक हज़ार से कम केज दर्ज किए गए। वहीं 22 अप्रैल को फिर से आंकड़ा एक हज़ार के पार पहुंच गया। इस दिन 1042 मामले दर्ज किए गए। 23 अप्रैल को 1094 केस, 24 अप्रैल को 1083, 25 अप्रैल को 1011, और 26 अप्रैल को 1204 नए मामले दर्ज किए गए।