A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में अब तक 400 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी Coronavirus से संक्रमित

दिल्ली में अब तक 400 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी Coronavirus से संक्रमित

राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 400 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने यह जानकारी दी।

More than 400 health workers test Corona positive so far in Delhi- India TV Hindi Image Source : PTI More than 400 health workers test Corona positive so far in Delhi

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 400 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने यह जानकारी दी। जैन ने संवाददाताओं से कहा कि बुधवार को कोविड-19 के 20 मरीजों की मौत हो गई, जिसके साथ ही मृतकों की संख्या 106 तक पहुंच गई। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ''अब तक 400 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं।'' स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बुधवार को संक्रमण के 359 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 7,998 हो गई। 

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि अस्पतालों से प्राप्त विवरण के अनुसार ये 20 मौत अप्रैल और मई के दौरान हुईं और कोविड-19 के मौत संबंधी मामलों के लिए गठित समिति ने इसका ऑडिट किया। जैन ने कहा, ''सामने आए 20 मौतों के मामले अस्पतालों की ओर से भेजे गए मौत के विवरण पर आधारित हैं।''

दिल्ली के द्वारका जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। अधिकारियों ने कहा कि यह पहला मामला है जब द्वारका में कोई पुलिस अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। 

वह थाना प्रभारी रैंक के अधिकारी हैं। पुलिस ने कहा कि यह अधिकारी पिछले कुछ दिन से छुट्टी पर थे। वह ठीक हैं और घर में पृथक-वास में हैं। उनके संपर्क में आए पांच-छह कर्मियों को घर में पृथक-वास में भेज दिया गया है।