A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, 28 अप्रैल से लू चलने के आसार

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, 28 अप्रैल से लू चलने के आसार

मौसम की जानकारी देने वाली एजेंसी ‘सफर’ के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही। राष्ट्रीय राजधानी में 28 अप्रैल से लू चलने के आसार व्यक्त किए गए हैं जिसके लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है।

Delhi Heatwave- India TV Hindi Image Source : PTI (FILE PHOTO) Delhi Heatwave

नई दिल्ली: दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, अधिकतम पारा 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं। विभाग ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे साक्षेप आर्द्रता का स्तर 37 फीसदी था। विभाग के अधिकारी ने बताया कि दिन में आसमान मुख्यत: साफ रहेगा।

मौसम की जानकारी देने वाली एजेंसी ‘सफर’ के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सुबह नौ बजे 233 था। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

आईएमडी ने कहा कि अगले कुछ दिन दिल्ली में लू चलने की संभावना नहीं है लेकिन राष्ट्रीय राजधानी में 28 अप्रैल से लू चलने के आसार व्यक्त किए गए हैं जिसके लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है।

(इनपुट- भाषा)