A
Hindi News दिल्ली दिल्ली AIIMS में मेडिकल सेवाएं बहाल, बारिश के चलते 2 दिनों से बंद थे ऑपरेशन थिएटर

दिल्ली AIIMS में मेडिकल सेवाएं बहाल, बारिश के चलते 2 दिनों से बंद थे ऑपरेशन थिएटर

AIIMS ट्रॉमा सेंटर में ऑपरेशन थिएटर और इमरजेंसी डिपार्टमेंट पूरी तरह से काम करने लगे हैं। इमरजेंसी डिपार्टमेंट में शुक्रवार से ही बिजली नहीं थी। एसी भी काम नहीं कर रहा था।

दिल्ली एम्स- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO दिल्ली एम्स

नई दिल्ली: AIIMS ट्रॉमा सेंटर में बारिश की वजह से ठप्प मेडिकल सेवाएं आज से फिर से बहाल हो गई है। ट्रॉमा सेंटर में ऑपरेशन थिएटर और इमरजेंसी डिपार्टमेंट रविवरा सुबह 7:30 बजे से पूरी तरह से काम करने लगे हैं। दरअसल, एम्स के ऑपरेशन थिएटरों में बारिश के पानी भरने के बाद इलेक्ट्रिकल और एसी को लेकर टेक्नीशियन लगातार काम पर लगे थे।

मॉनसून की पहली बारिश आते ही दिल्‍ली ही नहीं, बल्कि राजधानी के सबसे बड़े अस्‍पताल एम्‍स के ट्रामा सेंटर सहित ऑपरेशन थिएटरों में पानी भर गया था, जिससे सभी ओटी में करेंट लगने की आंशका के चलते पॉवर सप्‍लाई बंद कर दी गई थी। यहां एयर कंडीशनर नहीं चलने की वजह से देर शाम तक सर्जरी कैंसिल कर दी गई थीं।

शनिवार को भी ट्रॉमा सेंटर में ऑपरेशन थियेटर बंद रहा। पावर सप्लाई नहीं होने से सेंटर का इमरजेंसी डिपार्टमेंट भी नहीं चल रहा था। यहीं पर सबसे पहले मरीज आते हैं, डॉक्टर मरीज को देखते हैं और डिसाइड करते हैं कि कौन सा मरीज किस कैटिगरी का है। इमरजेंसी और इलाज की जरूरत की कैटेगरी में बांटा जाता है। जिन्हें आईसीयू की जरूरत होती है, उन्हें आईसीयू में भेजा जाता है। किसी को वेंटिलेटर पर रखना होता है। इलाज और एडमिशन यहीं पर तय होता है। शुक्रवार से ही इमरजेंसी डिपार्टमेंट में बिजली नहीं थी। एसी भी काम नहीं कर रहा था। 

एम्स की ओर से 27 और 28 जून को हुई सर्जरीज का जारी डेटा 

सर्जरी

  • 27 जून को 364 सर्जरी
  • 28 जून को 347 सर्जरी

एम्स में ओपीडी

  • .27 जून को 12426 मरीज, एम्स ट्रामा सेंटर में 229 मरीज आए
  •  28 जून को 10553 मरीज, एम्स ट्रामा सेंटर 29 मरीज आए

एम्स में भर्ती

  • 27 जून को 1099 मरीज भर्ती
  • 28 जून को 1028 मरीज भर्ती

इमरजेंसी सेवा

  • 27 जून को मुख्य भवन- 453 मरीज, ट्रामा- 207 मरीज
  • 28 जून को मुख्य भवन- 415 मरीज, ट्रामा- 61 मरीज

ये भी पढ़ें-